अपडेटेड 31 January 2026 at 20:06 IST

Pre Wedding Photoshoot In Low Budget: कम बजट में करना है प्री-वेडिंग फोटोशूट? दिल्ली की ये 5 जगहें रहेंगी बेस्ट

Budget Friendly Photoshoot Places: प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना जरूरी नहीं है। सही जगह, सही टाइम और थोड़ी सी प्लानिंग से आप दिल्ली में लो बजट में शानदार प्री-वेडिंग फोटोशूट कर सकते हैं।

best location in new delhi for pre wedding photoshoot in less budget | Image: Freepik

Best Places In New Delhi For Photoshoot: शादी से पहले हर कपल चाहता है कि उनकी प्री-वेडिंग फोटोशूट यादगार हो, लेकिन बजट सुनते ही कई लोग पीछे हट जाते हैं। अगर आप भी सोच रहे हैं कि कम खर्च में खूबसूरत प्री-वेडिंग फोटोशूट कैसे किया जाए, तो बता दें कि दिल्ली में ऐसी कई शानदार जगहें हैं जहां बिना ज्यादा पैसे खर्च किए आप शानदार तस्वीरें क्लिक करा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं दिल्ली की 5 बेस्ट लो-बजट प्री-वेडिंग फोटोशूट लोकेशन कौन-सी हैं?

लोधी गार्डन (Lodhi Garden)

अगर आपको हरियाली, पुराने मकबरे और नेचुरल बैकग्राउंड पसंद है, तो लोधी गार्डन बेस्ट ऑप्शन है। बता दें कि यहां एंट्री बिल्कुल फ्री है। सुबह या शाम की रोशनी में फोटो बहुत खूबसूरत आती हैं। इसके हर सीजन में यह जगह पहले से अलग मिलेगी। बजट कपल्स के लिए ये जगह सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

इंडिया गेट (India Gate)

दिल्ली की पहचान इंडिया गेट प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए भी शानदार लोकेशन है। खुले एरिया में बिना किसी फीस के शूट कर सकते हैं। यहां शूट करने के लिए सुबह जल्दी आना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि शाम को यहां शूट करने पर भीड़ ज्यादा मिलती है। अगर आप सिंपल और एलिगेंट तस्वीरों के लिए लोकेशन ढूंढ रहे हैं, तो इससे बेस्ट शायद ही कोई जगह आपको मिलेगी।

हुमायूं का मकबरा (Humayun’s Tomb)

अगर आप रॉयल और क्लासिक लुक चाहते हैं, तो हुमायूं का मकबरा एक बढ़िया ऑप्शन है। बता दें कि टिकट फीस ज्यादा नहीं होती है। मुगल आर्किटेक्चर फोटो को रॉयल टच देने में मदद करेगा। ट्रेडिशनल आउटफिट्स में फोटो बहुत अच्छी आएगी।

संजय वन (Sanjay Van)

नेचर लवर्स के लिए संजय वन किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां आपको घने जंगल और नेचुरल वाइब की बेहतरीन फील आएगी। इस जगह की एंट्री बिल्कुल फ्री रहेगी। इसके अलावा कैंडिड और रोमांटिक फोटो के लिए परफेक्ट रहेगी। यहां शूट करते वक्त आरामदायक कपड़े पहनें।

अग्रसेन की बावली (Agrasen Ki Baoli)

अगर आप कुछ अलग और यूनिक चाहते हैं, तो अग्रसेन की बावली जरूर ट्राय करें। ऐतिहासिक सीढ़ियां और अनोखा स्ट्रक्चर देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। इस जगह की एंट्री बिल्कुल फ्री है। मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह के शूट के लिए यह जगह सही रहेगी।

कम बजट में प्री-वेडिंग फोटोशूट के आसान टिप्स आएंगे काम

  • सुबह जल्दी शूट करें। ऐसा करने से लाइट अच्छी मिलेगी और यहां भीड़ कम होती है। 
  • एक ही दिन में 2-3 लोकेशन कवर करने की प्लानिंग करें ताकि आप कम समय में अच्छा फोटोशूट करवा पाएं। 

 

यह जरूर पढ़ें:  Long Weekend Best Places : शिमला या मनाली ही नहीं, रिपब्लिक डे के लंबे वीकेंड पर इन जगहों पर घूमने जाने का बनाएं प्लान

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 31 January 2026 at 20:06 IST