अपडेटेड 4 November 2025 at 10:14 IST

Winter Homemade Toner: सर्दियों में चाहिए 'ग्लास स्किन', घर पर खुद से बनाएं ये टोनर; चेहरा रहेगा हाइड्रेटेड और चमकदार

Winter Homemade Toner: सर्दियों में त्वचा रुखी-सुखी हो जाती है। जिससे चेहरे पर दाग-धब्बे पड़ने लग जाते हैं। आइए इस लेख में आपको सर्दियों में टोनर बनाने के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Winter Homemade Toner | Image: Freepik

Winter Homemade Toner: सर्दियों में चेहरे पर नमी कम होने लग जाती है। जिससे त्वचा रुखी और सुखी हो जाती है और इससे चेहरे पर दाग-धब्बे पड़ने लग जाते हैं। इसलिए बेहतर है कि चेहरे पर घरेलू उपायों को करें। अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा ग्लोइंग और गुलाबी हो जाए तो इसके लिए आप एक टोनर बनाने की जरूरत है। जो आप घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए आपको पैसे भी ज्यादा खर्च़ करने की जरूरत नहीं है। आइए इस लेक में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि सर्दियों में ग्लास स्किन के लिए टोनर किस तरह बनाएं और इसे चेहरे पर किस तरह लगाएं?

ग्लास स्किन के लिए टोनर बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए? 

गुलाब जल – 2 चम्मच
नींबू का रस – 1 चम्मच
ग्लिसरीन – 1 चम्मच

टोनर को किस तरह बनाएं? 

टोनर को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें गुलाब जल, नींबू का रस और ग्लिसरीन मिलाएं। 
उसके बाद एक छोटी स्प्रे बोतल में भर लें। 
इस मिश्रण को आप रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर और हाथ पर लगा सकते हैं। उसके बाद हाथों से हल्का-हल्का मसाज करें। इससे स्किन टोनर को सोख लेगा।

सर्दियों में चेहरे पर टोनर लगाने के फायदे

सर्दियों में गुलाब जल, नींबू का रस और ग्लिसरीन लगाने से त्वचा हाइड्रेट रहता है और इससे त्वचा रुखी नहीं होती है और ये त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करता है। 
टोनर में मौजूद नींबू में विटामिन-सी होता है, जो दाग-धब्बों को साफ करने में मदद सकता है। इससे त्वचा साफ रहती है। 
गुलाब जल चेहरे को ठंडक देता है और ग्लिसरीन चेहरे को चिकनाहट देती है। इससे स्किन हेल्दी रहती है।
हर स्किन टाइप के लोगों के लिए ये टोनर असरदार है।

ये भी पढ़ें - Surya Nakshatra Gochar 2025: सूर्य जल्द करने वाले हैं नक्षत्र परिवर्तन, इन 6 राशियों को मिलेगा मान-सम्मान और पद; 2026 की शुरुआत होगी शानदार  

टोनर लगाने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

आप नींबू की मात्रा को कम रखें। जिनकी स्किन सेंसेटिव है।
आप पहले अपने हाथ पर पैच टेस्ट करें। कहीं खुजली और जलन न हो। 
दिन में इस टोनर न लगाएं। क्योंकि नींबू से सनबर्न हो सकता है।

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 4 November 2025 at 10:14 IST