अपडेटेड 8 November 2025 at 11:57 IST
Winter Dry Skin Care Tips: सर्दियों में इन 5 चीजों से करें चेहरे की मालिश, त्वचा बनेगी मक्खन जैसी मुलायम
Winter Dry Skin Care Tips: क्या आपकी स्किन भी ड्राई है और सर्दियों में और भी अधिक रुखी-सुखी हो जाती है तो हम आपको इस लेख में 5 ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिसे आपको अपने चेहरे पर लगाना है। इससे आपकी स्किन एकदन ग्लोइंग हो जाएगी।
Winter Dry Skin Care Tips: सर्दियों का मौसम आ चुका है और इसके साथ ही त्वचा के रूखेपन की समस्या होने लग जाती है। ठंडी हवाएं हमारी त्वचा की प्राकृतिक नमी छीन लेती हैं, जिससे चेहरा बेजान, खिंचा-खिंचा और खुरदुरा लगने लगता है। ऐसे में, यदि आप भी अपनी त्वचा को इस मौसम में मखमली और चमकदार बनाए रखना चाहते हैं, तो चेहरे की मालिश को अपनी दिनचर्या शामिल करना बेहद जरूरी है।
आपको बता दें, चेहरे पर मालिश करने से ब्लड सर्कूलेशन अच्छा होता है। अब ऐसे में चेहरे पर हर तरह का तेल नहीं लगाया जा सकता है। इसलिए आइए इस लेख में विस्तार से आपको मालिश करने के लिए कौन सा तेल अच्छा है? इसके बारे में जानेंगे।
चेहरे पर लगाएं नारियल का तेल
नारियल का तेल फैटी एसिड्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो त्वचा के लिए मॉइस्चराइजर का काम करता है। आप इसे रात को सोने से पहले या नहाने के तुरंत बाद तेल की कुछ बूंदें हथेली पर लें और हल्के हाथों से चेहरे पर 5-10 मिनट तक मसाज करें।
चेहरे पर लगाएं बादाम का तेल
बादाम का तेल विटामिन-ई से भरपूर होता है, जो न सिर्फ रूखी त्वचा को नमी देता है बल्कि झुर्रियों को कम करता है। आप 2-3 बूंद बादाम के तेल को लेकर चेहरे पर लगाकर सर्कल मोशन में मसाज करें।
चेहरे पर लगाएं दूध की मलाई
आप सर्दियों में अपने चेहरे पर दूध की मलाई लगाएं। आपको बता दें, मलाई एक सदियों पुराना देसी नुस्खा है, जिसमें लैक्टिक एसिड होता है। यह त्वचा को डीप-नरिश करता है। आप मलाई लेकर 1015 मिनट हल्के हाथ से मसाज करें।
ये भी पढ़ें - Beetroot Chila Recipe: सर्दियों में सुबह नाश्ते में बनाएं चुकंदर का चीला, रहेंगे हेल्दी और फिट; आसान है बनाना
चेहरे पर लगाएं तिल का तेल
आयुर्वेद में तिल के तेल को बहुत अच्छा माना गया है। यह त्वचा को गर्माहट और नमी देता है, साथ ही यह एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है जो सूजन और रूखेपन से होने वाली खुजली को कम करता है।
चेहरे पर लगाएं एलोवेरा जेल
जिन लोगों का चेहरे सर्दियों में कट-फट जाता है और इससे खजली की समस्या होने लग जाती है। इसलिए आप सर्दियों में एलोवेरा जेल लगाएं। इसमें इड्रेटिंग गुण होते हैं और यह त्वचा को ठंडक देता है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 8 November 2025 at 11:57 IST