अपडेटेड 22 February 2024 at 09:14 IST
Hyperpigmentation: इस एक तेल से कम हो जाएंगी चेहरे की झाइयां, लौट आएगी चमक; जानिए कैसे करें इस्तेमाल
Oil For Hyperpigmentation: चेहरे की झाइयों से परेशान हो गए हैं तो आपको इस तेल का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए।
Oil For Hyperpigmentation: बेदाग, हेल्दी और चमकदार स्किन पाना हर किसी की चाहत होती है। लेकिन आजकल होने वाले वायु प्रदूषण और मौसम में बदलाव के कारण स्किन की चमक को बरकरार रख पाना काफी टेढ़ा काम हो गया है। ज्यादातर लोगों को एक्ने, डलनेस, टैनिंग के साथ साथ स्किन पर हाइपरपिग्मेंटेशन यानी झाइयों की परेशानी होती है।
चेहरे की झाइयां दिखने में काफी खराब होती हैं। इनकी वजह से कई बार हमारा कॉन्फिडेंस भी कम हो जाता है। वैसे तो मार्केट में झाइयों को कम करने के लिए कई तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल से कई बार स्किन पर कई अन्य स्किन प्रॉब्लम होनी शुरू हो जाती है। ऐसे में आप चेहरे की झाइयों का इलाज करने के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कई गुणकारी पोषक तत्वों से भरपूर बादाम का तेल स्किन की जिद्दी झाइयों को कम कर चेहरे को चमकदार और फ्लॉलेस बनाता है। आइए जानते हैं कि आप इसका इस्तेमाल किस तरह से कर सकते हैं।
झाइयों के लिए ऐसे करें बादाल के तल का इस्तेमाल
- चेहरे के पिंपल्स और अन्य तरह के दाग-धब्बों समेत झाइयों को कम करने के लिए आप बादाम के तेल में ई कैप्सूल मिलाकर चेहरे की समाज करें। इससे आपका चेहरा अगले दिन चमकने लगेगा। साथ ही आपकी झाइयां भी धीरे-धीरे कम होने लगेंगी।
- झाइयों से छुटकारा पाने के लिए आप बादाम के तेल का इस्तेमाल स्क्रब की तरह भी कर सकती हैं। इसके लिए आपको बादाम के तेल में कॉफी और चीनी मिलाकर चेहरे को 2-3 मिनट तक स्क्रब करना है और फिर चेहरा धो लेना है। ये काफी असरदार तरीका है।
- झाइयों से छुटकारा पाने के लिए रोज रात को सोने से पहले 2-3 बूंद बादाम का तेल चेहरे पर लगाकर अच्छी तरह से मसाज करें। इसका असर आपको एक महीने के अंदर नजर आने लगेगा।
- बादाम के तेल में एलोवेरा जेल मिलाकर आप इससे अपने चेहरे की मसाज करें। 2 मिनट तक लगातार हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करने के बाद फेसवॉश कर लें। इससे आपका चेहरा खिला-खिला लगेगा। आप इसे रोजाना या हफ्ते में तीन दिन जरूर अप्लाई करें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 22 February 2024 at 09:14 IST