अपडेटेड 9 March 2024 at 10:57 IST
चप्पल पहनने की वजह से पैरों में हो गई है टैनिंग? ये टिप्स करें ट्राई, निखर जाएगी रंगत
Tanning Removal Tips: अगर धूप में निकलने की वजह से आपके पैरों में जिद्दी टैनिंग हो गई है तो आपको ये टिप्स जरूर ट्राई करने चाहिए।
Tanning Removal Tips: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में धूप में निकलने की वजह से अक्सर चेहरे, हाथ-पैरों में टैनिंग की समस्या देखने को मिलती है। चेहरे की टैनिंग के लिए तो हम कई तरह के नुस्खे आजमाकर उससे छुटकारा पा लेते हैं लेकिन पैरों की जिंद्दी टैनिंग लाख कोशिशों के बाद भी दूर होने का नाम नहीं लेती है।
ऐसे में अगर आप रोजाना धूप में निकलते हैं जिसकी वजह से आपके पैर काले यानी टैन होने लगते हैं तो ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर अपने पैरों की जिद्दी टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं। ये टिप्स न सिर्फ आपके पैरों की टैनिंग को दूर करेंगे बल्कि इससे आपके पैरों की रंगत भी निखर जाएगी। तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
पैरों से टैनिंग रिमूव करने के टिप्स (Tanning Removal Tips)
कच्चा दूध और हल्दी
कच्चे दूध में चुटकीभर हल्दी और बेसन मिलाकर उस जगह पर लगाएं जहां पर टैनिंग सबसे ज्यादा है। इसे लगाने के 15-20 मिनट बाद धो लें। इससे आपके पैरों की टैनिंग भी दूर हो जाएगी और आपके पैरों में निखार भी आ जाएगा।
टमाटर
धूप से आने के बाद टमाटर को दो हिस्सों में काटकर एक हिस्से को टैनिंग वाले पैर पर करीब 10-15 मिनट तक रब करें। आपको इसे हल्के हाथों से रब करना है। इससे टैनिंग तो हल्की पड़ेगी ही साथ ही धूप से होने वाली इचिंग, जलन और रेडनेस से भी आपको राहत मिलेगी।
बादाम का तेल और एलोवेरा
पैरों की जिद्दी टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा जेल में थोड़ा सा बादाम तेल मिलाकर पैरों पर लगा लें। इसे लगाने के एक घंटे बाद आप अपना पैर साधारण पानी से धो लें। इससे आपके पैरों की टैनिंग काफी हद तक कम हो जाएगी।
चावल का आटा
चावल का आटा टैनिंग रिमूव करने के लिए काफी अच्छा होता है। इसके लिए आप चावल के आटे में कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और फिर इसे पैरों पर लगाकर हल्के हाथों से रब करें। 5 मिनट तक रब करने के बाद पैरों को साधारण पानी से धो लें। इससे आपकी टैनिंग की समस्या कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी।
नींबू का रस और शहद
पैरों की टैनिंग रिमूव करने के लिए आप नींबू का रस और शहद की कुछ बूंदे मिक्स करके पैरों पर लगाएं। इससे आपकी टैनिंग काफी हद तक कम हो जाएगी। आप इसे रोजाना भी ट्राई कर सकते हैं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 9 March 2024 at 10:54 IST