अपडेटेड 13 March 2024 at 12:57 IST

Summer Skin Care: गर्मियों के मौसम में अगर अपना लिए ये स्किन केयर टिप्स तो बरकरार रहेगी चेहरे की चमक

Summer Skin Care Tips: समर सीजन में स्किन की चमक को बरकरार रखने के लिए आपको इन टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए।

समर स्किन केयर टिप्स | Image: Unsplash

Summer Skin Care Tips: गर्मियों के मौसम में स्किन का एक्स्ट्रा ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इस मौसम में धूल-मिट्टी, प्रदूषण और पसीने की वजह से स्किन बुरी तरह से डैमेज होकर खराब हो जाती है। जिस कारण स्किन पर टैनिंग, पिंपल्स और ड्राईनेस या ऑयलनेस आ जाती है।

इससे बचने के लिए लोग कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं हालांकि अगर आप चाहे तो आप घर बैठे ही कुछ आसान टिप्स के साथ गर्मियों में अपनी स्किन का ध्यान रख सकते हैं। इससे आपकी स्किन हमेशा ग्लो करेगी और धूप की हानिकारक किरणों की वजह से स्किन टैन नहीं होगी। तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं समर स्किन केयर टिप्स के बारे में।  

गर्मियों के लिए समर स्किन केयर टिप्स (How Take Care of Your Skin in Summer)

वेस वॉश

गर्मियों में सुबह उठते ही सबसे पहले चेहरे को ठंडे या साधारण पानी से वॉश करें। इससे चेहरे की स्किन का ब्लड सर्कुलेशन लेवल बेहतर होगा और स्किन अच्छी तरह से क्लीन हो जाएगी।

ज्यादा पानी पिएं

गर्मियों के मौसम में स्किन को हाइड्रेटेड रखना भी जरूरी होता है। इसलिए इस मौसम में जितना ज्यादा हो सके उतना पानी पिएं। इससे स्किन अंदर से हेल्दी होकर ग्लो करेगी।

केमिकल प्रोडक्ट को कहें नो

गर्मियों के मौमस में पिंपल्स होने का खतरा काफी ज्यादा होता है इसलिए इस मौसम में केमिकल युक्त प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें।

वॉटर बेस्ड प्रोडक्ट

गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोगों की स्किन ऑयली हो जाती है ऐसे में इस मौसम में वॉटर बेस्ड क्रीम या मॉइस्चराइजर का ही इस्तेमाल करें। इससे स्किन का पीएच लेवल बैलेंस रहेगा।

कम मेकअप

गर्मियों के मौसम में वैसे तो आपको कम से कम मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। हालांकि आप जब भी मेकअप लगाएं तो इस बात का ध्यान रखें की मेकअप वॉटरप्रूफ हो।

मेकअप हटाएं

समर सीजन में मेकअप को लम्बे समय तक स्किन पर लगाकर न रखें। आप रात को सोने से पहले क्लींजर के जरिए पूरे चेहरे के मेकअप को क्लीन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Summer Drinks: गर्मियों में डिहाइड्रेशन से बचाएंगे ये हेल्दी समर ड्रिंक्स, दिनभर बनी रहेगी ताजगी

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 13 March 2024 at 09:29 IST