अपडेटेड 24 February 2025 at 11:48 IST
Baldness: तेजी से झड़ रहे हैं बाल, हेयर फॉल करने लगा है परेशान? बिना देरी के अपनाएं ये नुस्खे, दूर होगा गंजापन!
Solution of Baldness in hindi: अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं और आपको गंजेपन का सामना करना पड़ रहा है तो आप ये नुस्खे आजमा सकते हैं।
Hair Fall ko rokne ke tarike: लम्बे, घने और शाइनी बाल पाना हर किसी की चाहत होती है। हालांकि बदलते मौसम, धूल-प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल की वजह से अक्सर हमारे बाल तेजी से झड़ने लगते हैं, जिसकी वजह से कई लोग गंजेपन का शिकार हो जाते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए हम अक्सर की सारे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो कभी असरदार होते हैं और कभी नहीं।
ऐसे में हम यहां आपके लिए कुछ देसी नुसखे लेकर आए हैं जिनके इस्तेमाल से आपके बालों का झड़ना कम होगा जिससे गंजेपन की समस्या भी धीरे-धीरे दूर होने लगेगी। ऐसे में चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इन देसी हेयर केयर नुस्खों के बारे में।
बालों का झड़ना रोकेंगे ये नुस्खे (These tips will stop hair fall)
आंवला (Amla)
आंवला में विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और आयरन होता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत करता है और बालों के झड़ने को रोकता है। आंवला का रस बालों की जड़ों में लगाकर 30 मिनट तक छोड़ें और फिर धो लें। यह बालों को घना और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है।
नारियल तेल और जोजोबा तेल (Coconut Oil and Jojoba Oil)
नारियल तेल बालों को पोषण देता है और बालों के झड़ने को रोकता है। आप नारियल तेल में जोजोबा तेल मिलाकर उसे बालों की जड़ों में मालिश करें। यह जड़ों को मजबूत करता है और बालों को चमकदार बनाता है।
प्याज का रस (Onion Juice)
प्याज का रस बालों के लिए बेहद फायदेमंद है, क्योंकि इसमें सल्फर होता है जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है और झड़ने को रोकता है। प्याज का रस बालों की जड़ों में लगाकर 20-30 मिनट तक छोड़ें और फिर धो लें।
एलोवेरा (Aloe Vera)
एलोवेरा के जूस में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स होते हैं जो बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं। इसे बालों की जड़ों में लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें और फिर शैंपू से धो लें। यह बालों को ठंडक भी देता है और बालों के झड़ने को कम करता है।
मेथी दाना (Fenugreek)
मेथी दाना में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड होता है जो बालों के झड़ने को रोकने में मदद करता है। मेथी दाने को रातभर पानी में भिगोकर सुबह पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं। 30 मिनट बाद धो लें।
शिकाकाई (Shikakai)
शिकाकाई बालों के लिए एक प्राकृतिक क्लेंजर है। यह बालों को मजबूत करता है और झड़ने को रोकता है। शिकाकाई का पाउडर पानी में मिलाकर बालों में लगाएं और कुछ समय बाद धो लें।
तिल का तेल (Sesame Oil)
तिल का तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें आयरन, जिंक और कैल्शियम होते हैं जो बालों को मजबूत बनाते हैं। तिल के तेल से नियमित रूप से बालों की मालिश करने से बालों का झड़ना कम हो सकता है।
हिना (Henna)
हिना बालों को प्राकृतिक तरीके से मजबूत बनाता है और उनकी जड़ों को पोषण देता है। हिना पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे बालों में लगाकर 1-2 घंटे तक छोड़ें। इससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है।
नींबू और शहद (Lemon and honey)
नींबू के रस में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और शहद बालों को मॉइस्चराइज करता है। नींबू और शहद को मिलाकर बालों में लगाएं और 20-30 मिनट बाद धो लें। यह बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखता है।
सही आहार और हाइड्रेशन (Proper diet and hydration)
बालों के झड़ने को रोकने के लिए सही आहार और पर्याप्त पानी पीना बहुत जरूरी है। बालों की सेहत के लिए प्रोटीन, आयरन, जिंक और विटामिन C से भरपूर आहार खाएं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 24 February 2025 at 11:48 IST