अपडेटेड 9 May 2024 at 07:59 IST

Skin Care: चेहरे की स्किन हो गई है लूज? ये फेस पैक आएंगे काम, टाइट होने लगेगी ढीली त्वचा!

Skin Tightening Face Pack: अगर आपकी स्किन वक्त से पहले लूज हो गई है और आप इसे टाइट करना चाहते हैं तो आपको घर पर ही ये फेस पैक ट्राई करने चाहिए।

लूज स्किन को टाइट करने के लिए फेस पैक | Image: Unsplash

Skin Tightening Face Pack: बढ़ती उम्र के साथ-साथ हमारी स्किन पर कई तरह के बदलाव आने लगते हैं। जिसमें एजिंग साइन नजर आना सबसे बड़ा बदलाव है। एजिंग साइन के कारण धीरे-धीरे हमारे चेहरे की त्वचा ढीली पड़ने लगती है जो दिखने में बेहद खराब लगती है।

ऐसे में अगर आपकी त्वचा भी समय से पहले ही ढीली पड़ने लगी है तो आप घर बैठे ही कुछ नेचुरल तरीकों से अपनी इस ढीली स्किन को टाइट कर सकते हैं। जी हां, कुछ ऐसे फेस पैक हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी ढीली पड़ चुकी स्किन को टाइट करने के लिए कर सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि वह कौन से फेस पैक हैं जो आपकी लूज स्किन को टाइट करने के साथ-साथ इसे निखारने में भी मदद करेंगे।

लूज स्किन को टाइट करेंगे ये फेस पैक (This face pack will tighten loose skin)

दही और केला

स्किन को टाइट करने के लिए आप दही और केले का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप आधा केला अच्छी तरह से मैश कर लें। अब इसमें एक चम्मच दही और शहद मिलाएं। इसके बाद पैक को चेहरे पर लगाएं। स्किन पर लगाने के 20 से 25 मिनट बाद सादे पानी से चेहरे को धो लें। इससे स्किन में जमा गंदगी साफ होने के साथ-साथ स्किन भी टाइट हो जाएगी। इस पैक को लगाने के बाद आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी। दरअसल, केला स्किन की चमक बढ़ाने के साथ-साथ इसे टाइट करने का भी काम करता है। वहीं, अगर दही में थोड़ा सा शहद मिलाकर इस्तेमाल किया जाए तो ये स्किन को अंदर से क्लीन कर उसे नरिश करने का काम करता है।

दूध बेसन

चेहरे की स्किन को टाइट करने के लिए आप एक चम्मच बेसन और 3-4 चम्मच दूध में आधी चम्मच हल्दी को मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। जैसे ही ये फेस पैक सूख जाए तो अपने चेहरे को साधारण पानी से धो लें। इससे आपकी लूज स्किन धीरे-धीरे टाइट होने लगेगी। बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं। ये काफी असरदार रहेगा। 

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Update: देशभर में फिर बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए ताजा रेट

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 9 May 2024 at 07:59 IST