अपडेटेड 4 April 2024 at 13:06 IST

स्किन की डलनेस ने छीन ली है चेहरे की रौनक? इन चीजों के इस्तेमाल से फिर खिल उठेगा मुरझाया चेहरा

Skin Care For Dull Skin: अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा डल और बेजान है तो आपको इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

डल स्किन के लिए टिप्स | Image: Unsplash

Skin Care Tips For Dull Skin: गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप, गर्मी और पसीने की वजह से स्किन धीरे-धीरे डल होने लगती है। जिस कारण अक्सर चेहरा मुरझाया और डैमेज लगने लगता है। ऐसा त्वचा के खराब टेक्स्चर और ड्राईनेस की वजह से भी होता है।

दरअसल, गर्मियों के मौसम में धूप में निकलने के कारण स्किन पर टैनिंग होनी शुरू हो जाती है। जिससे हमारा चेहरा धीरे-धीरे डल होगा डैमेज हो जाता है। ऐसे में स्किन के ग्लो को बरकरार रखने के लिए आपको कुछ टिप्स अपनाने की जरूरत है। ताकि आपका फेस हमेशा दमकता हुआ लगे। चलिए जानते हैं स्किन पर ग्लो लाने वाले इन टिप्स के बारे में।

डल स्किन के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies for Dull Skin)

कॉफी ( Coffee)

कॉफी स्किन के लिए काफी अच्छी होती है। अगर आप कॉफी में चीनी मिलाकर इससे आपनी स्किन को कम से कम 2 मिनट तक एक्सफोलिएट करते हैं तो आपकी स्किन पर जमा डेड स्किन सेल्स रिमूव होने लगेंगे। आप चाहे तो इसमें नारियल का तेल मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

दही (Curd)

गर्मियों  के मौसम में चेहरे की डलनेस खत्म करने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच दही में चुटकीभर हल्दी और शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। फिर इसे 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर धो लें। इससे स्किन की रंगत फौरन चमक जाएगी।

कच्चा दूध (Raw Milk)

चेहरे की चमक को बरकरार रखने के लिए आपको कच्चे दूध का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। कच्चे दूध से स्किन की मसाज करने पर चेहरे की डलनेस कुछ ही दिनों में गायब हो जाती है। साथ ही ये आपकी स्किन को अंदर से नरिश करने का भी काम करता है।

बेसन (Besan)

टैनिंग, डनलेस को दूर करने के लिए बेसन सबसे बेस्ट होता है। आप बेसन में थोड़ी सी दही और चुटकीभर हल्दी मिलाकर इसे 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगा लें और फिर इसे धो लें। इससे आपकी स्किन पर इंस्टेंट ग्लो आ जाएगा।

टमाटर (Tomato)

स्किन की डलनेस को दूर करने के लिए टमाटर सबसे बेस्ट है। इसके लिए आप टमाटर के रस में नींबू का रस मिलाकर चेहरे की मसाज करें और फिर 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। इससे आपकी स्किन में फौरन निखार आ जाएगा और आपकी टैनिंग भी दूर हो जाएगी। 

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Update: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें लागू, जानिए आपके शहर में क्या है लेटेस्ट दाम

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 4 April 2024 at 08:22 IST