अपडेटेड 30 December 2023 at 20:05 IST
Skin Care: लटकने लगी है चेहरे की स्किन? ये फेस पैक करें ट्राई, टाइट त्वचा के साथ चमक उठेगा चेहरा
Skin Tightening Face Pack: अगर आपकी स्किन समय से पहले लूज हो गई है तो आपको घर पर ही ये फेस पैक ट्राई करने चाहिए।
Skin Tightening Face Pack: बढ़ती उम्र के साथ-साथ हमारे शरीर में कई तरह के बदलाव आने लगते हैं। इतना ही नहीं इसकी वजह से सिर के बाल सफेद होने लगते हैं और स्किन पर एजिंग साइन साफ नजर आने लगते हैं। ऐसे में चेहरे की स्किन का लूज होना आम समस्या है।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- ढीली पड़ गई है चेहरे की स्किन?
- ट्राई करें ये फेस पैक
- चेहरे पर आ जाएगा गजब का ग्लो
अगर आपकी त्वचा भी ढीली पड़ने लगी है तो आप घर बैठे ही नेचुरल तरीकों से अपनी इस ढीली स्किन का इलाज कर सकते हैं। जी हां, कुछ ऐसे फेस पैक हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी ढीली पड़ चुकी स्किन को टाइट कर सकते हैं। इतना ही नहीं ये फेस पैक आपको नेचुरल ग्लो देने का भी काम करेंगे। तो चलिए जान लेते हैं इन फेस पैक के बारे में।
लूज स्किन को टाइट करने के लिए ट्राई करें ये फेस पैक
दूध और बेसन
चेहरे की स्किन को टाइट करने के लिए आप एक चम्मच बेसन और 3-4 चम्मच दूध में आधी चम्मच हल्दी को मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। जैसे ही ये फेस पैक सूख जाए तो अपने चेहरे को साधारण पानी से धो लें। इससे आपकी लूज स्किन धीरे-धीरे टाइट होने लगेगी। बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।
दही और केला
स्किन को टाइट करने के लिए आप दही और केले का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, केला स्किन की चमक बढ़ाने के साथ-साथ इसे टाइट करने का भी काम करता है। वहीं, अगर दही में थोड़ा सा शहद मिलाकर इस्तेमाल किया जाए तो ये स्किन को अंदर से क्लीन कर उसे नरिश करने का काम करता है। अब अगर आप ये फेस पैक ट्राई करना चाहते हैं तो इसके लिए आप आधा केला अच्छी तरह से मैश कर लें। अब इसमें एक चम्मच दही और शहद मिलाएं। इसके बाद पैक को चेहरे पर लगाएं। स्किन पर लगाने के 20 से 25 मिनट बाद सादे पानी से चेहरे को धो लें। इससे स्किन में जमा गंदगी साफ होने के साथ-साथ स्किन भी टाइट हो जाएगी। इस पैक को लगाने के बाद आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 30 December 2023 at 20:05 IST