अपडेटेड 27 January 2026 at 13:15 IST

Shampoo With Coffee Benefits: क्या शैंपू में कॉफी मिलाने से सच में रुकता है बालों का झड़ना? जानिए कितना असरदार है ये वायरल हेयर केयर नुस्खा

Shampoo With Coffee Benefits: कॉफी में शैंपू मिलाकर लगाने से क्या बालों का झड़ना कम होता है, आइए जानते हैं इस वायरल हो रहे हेयर केयर नुस्खा कितना असरदार है

shampoo with coffee benefits | Image: freepik

Shampoo With Coffee Benefits: सोशल मीडिया पर इन दिनों नेचुरल हेयर केयर से जुड़े कई घरेलू नुस्खे तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक ट्रेंड चल रहा है शैंपू में कॉफी मिलाकर लोग बाल धो रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इससे बालों का झड़ना कम होता है, ग्रोथ बढ़ती है और बालों में नेचुरल शाइन आती है। लेकिन सवाल यह है कि क्या वाकई कॉफी बालों के लिए इतनी फायदेमंद है या यह सिर्फ एक इंटरनेट ट्रेंड है? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स और रिसर्च आधारित जानकारी के अनुसार इस नुस्खे के फायदे, नुकसान और सही इस्तेमाल का तरीका।

शैंपू में कॉफी मिलाकर बाल धोने से क्या होता है?

कॉफी में मौजूद कैफीन स्कैल्प पर असर डालता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है। जब इसे शैंपू के साथ इस्तेमाल किया जाता है, तो यह स्कैल्प को एक्टिव करने का काम करता है, जिससे बालों की जड़ों तक पोषण पहुंच सकता है।

बालों की जड़ों को मिलती है एनर्जी

कैफीन हेयर फॉलिकल्स को स्टिमुलेट करता है। इससे कमजोर जड़ों को मजबूती मिल सकती है और बालों की ग्रोथ को सपोर्ट मिलता है। नियमित लेकिन सीमित इस्तेमाल से बाल हेल्दी महसूस हो सकते हैं।

हेयर फॉल कम करने में मिल सकती है मदद

कॉफी हेयर फॉलिकल्स को एक्टिव रखने में सहायक मानी जाती है। जिन लोगों के बाल पतले हैं या जल्दी टूटते हैं, उनमें हेयर फॉल की समस्या कुछ हद तक कम हो सकती है। हालांकि यह कोई मेडिकल ट्रीटमेंट नहीं है।

बालों में आती है नेचुरल शाइन

कॉफी स्कैल्प से एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी हटाने में मदद करती है। इससे बाल ज्यादा साफ, सॉफ्ट और शाइनी नजर आते हैं। डल और बेजान बालों में थोड़ी जान लौट सकती है।

डार्क हेयर टोन को करता है हाईलाइट

कॉफी में नैचुरल पिगमेंट होता है, जो बालों के रंग को हल्का सा डार्क और ग्लॉसी बना सकता है। हालांकि यह हेयर डाई का विकल्प नहीं है, लेकिन बालों की नेचुरल टोन को उभार सकता है।

डैंड्रफ की समस्या में मिल सकती है राहत

कॉफी स्कैल्प को हल्के तौर पर एक्सफोलिएट करती है। इससे डैंड्रफ, खुजली और स्कैल्प पर जमी डेड स्किन हटाने में मदद मिल सकती है।

कॉफी वाला शैंपू कैसे बनाएं?

  • एक से दो चम्मच इंस्टेंट कॉफी लें
  • इसे अपने रोजाना इस्तेमाल होने वाले शैंपू में अच्छी तरह मिला लें
  • हफ्ते में एक या दो बार हल्के हाथों से स्कैल्प पर मसाज करते हुए बाल धोएं

किन बातों का रखें ध्यान?

  • ज्यादा मात्रा में कॉफी मिलाने से स्कैल्प ड्राई हो सकती है
  • ड्राई या सेंसिटिव स्कैल्प वालों को इस्तेमाल के बाद कंडीशनर जरूर लगाना चाहिए
  • अगर स्कैल्प पर जलन या खुजली हो तो तुरंत इस्तेमाल बंद कर दें

यह भी पढ़ें: Methi Ladoo Benefits: सर्दियों की औषधि है मेथी के लड्डू

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 27 January 2026 at 13:15 IST