अपडेटेड 1 March 2025 at 09:29 IST

Rice Water Toner: कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए कैसे बनाएं राइस वॉटर टोनर? जानिए बनाने का तरीका और फायदे

Rice Water Toner For Glass Skin: अगर आपको भी कोरियन लोगों की तरह ग्लास जैसी चमचमाती स्किन चाहिए तो आप घर पर ही राइस वॉटर टोनर बना सकते हैं।

चावल के पानी का टोनर | Image: Freepik

Rice Water Toner: कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए राइस वॉटर टोनर (चावल का पानी) एक बहुत ही फेमस और प्रभावी घरेलू नुस्खा है। यह त्वचा को निखारने, हाइड्रेट करने और स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है। चावल में पाया जाने वाला इंसोलेटोल और अमीनो एसिड्स त्वचा को साफ करके उसे सॉफ्ट और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है।

ऐसे में अगर आपको भी कोरियन लोगों की तरह क्लीन और ग्लास जैसी चमचमाती स्किन चाहिए तो आपको इस तरह से राइस वॉटर टोनर बनाना चाहिए। आइए जानते हैं इसके इस्तेमाल का तरीका और फायदे क्या हैं।

राइस वॉटर टोनर बनाने का तरीका (How to make rice water toner)

सामग्री

  • चावल: 2-3 बड़े चम्मच चावल (कोई भी साधारण चावल)
  • पानी: 1 कप पानी
  • गुलाब जल या एलोवेरा जेल (वैकल्पिक): कुछ बूंदें गुलाब जल या एलोवेरा जेल

बनाने की विधि

  • सबसे पहले चावलों को अच्छे से धो लें ताकि उसमें से गंदगी या धूल हट जाए।
  • धोए हुए चावलों को एक बर्तन में डालें और उसमें 1 कप पानी मिलाएं।
  • इस मिश्रण को उबालने के लिए गैस पर रख दें। एक बार पानी उबालने लगे तो इसे 10-15 मिनट तक उबालने दें। यह चावल के गुण पानी में निकलने देंगे।
  • उबालने के बाद इस पानी को छान लें और इसे एक बोतल या किसी कंटेनर में रख लें।
  • अब इस चावल के पानी को पूरी तरह से ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद यह आपके टोनर के रूप में तैयार हो जाएगा।
  • अगर चाहें तो आप इसमें कुछ बूंदें गुलाब जल की या एलोवेरा जेल मिला सकते हैं, जिससे त्वचा को अतिरिक्त नमी मिलेगी और यह और भी सॉफ्ट होगी।

इस्तेमाल का तरीका (How to use Rice Water Toner)

  • सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से धोकर साफ करें।
  • एक कॉटन पैड पर राइस वॉटर टोनर लगाएं और धीरे-धीरे इसे पूरे चेहरे पर लगाएं। यह टोनर आपकी त्वचा को ताजगी और नमी प्रदान करेगा।
  • टोनर को चेहरे पर धीरे-धीरे थपथपाते हुए मसाज करें, ताकि आपकी त्वचा इसे अच्छे से सोख सके।
  • टोनर के बाद अपनी त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए अच्छे से मॉइश्चराइज़र लगाएं।

राइस वॉटर के फायदे (Benefits of rice water toner)

  • त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है।
  • त्वचा की नमी को लॉक करता है।
  • टैन हटाने और त्वचा को गोरा करने में मदद करता है।
  • फाइन लाइन्स और झुर्रियाँ कम करता है।
  • त्वचा को सॉफ्ट और स्मूद बनाता है।
  • पिंपल्स और एक्ने की समस्या को भी कम कर सकता है।

ये भी पढ़ें: Earphones: इयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल, बिगाड़ सकता है सेहत; जानिए नुकसान

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 1 March 2025 at 09:29 IST