अपडेटेड 19 May 2024 at 17:41 IST

Dry Skin Tips: गर्मियों में भी ड्राई स्किन से हैं परेशान? सोने से पहले लगाएं ये चीजें, मिलेगी राहत

आप ड्राई स्किन (Dry Skin) की समस्या से परेशान है, तो आपको रात में सोने से पहले अपनी त्वचा पर कुछ चीजों लगाने भर से ड्राईनेस से छुटकारा मिल सकता है।

ड्राई स्किन का ऐसे रखें ख्याल | Image: Freepik

Dry Skin Ke Liye Kya Kare: ड्राई स्किन की समस्या आमतौर पर सर्दियों में देखी जाती है, लेकिन बहुत से लोगों को इस परेशानी से गर्मियों में भी दो-चार होना पड़ता है। वहीं कुछ लोगों को रूखी त्वचा पर खुजली और जलन की भी परेशानी होती है। साथ ही स्किन की ड्राईनेस चेहरे की चमक और ग्लो को भी छीन लेती है। ऐसे में अगर आपके स्किन केयर (Dry Skin Care Tips) के लिए टाइम नहीं है, तो आप रात में सोने से पहले कुछ चीजों को अपनी चेहरे पर अप्लाई करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

गर्मियों में गर्मी, धूल और प्रदूषण के साथ-साथ तपती धूप से लोगों की स्किन खराब हो जाती है। वहीं जो ड्राईनेस (Skin Dryness) की समस्या से परेशान हो उन्हें त्वचा में जलन और खुजली की परेशानी भी होने लगती है। वहीं आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्किन केयर का टाइम नहीं मिल पाता है, जिसकी वजह से इस परेशानी में समस्या बढ़ सकती है। ऐसे में आप रात में सोने से पहले कुछ घरेलू उपायों की मदद से इस दिक्कत से छुटकारा पा सकते हैं।

रात में सोने से पहले चेहरे पर अप्लाई करें ये चीजें ड्राईनेस से मिलेगी राहत

मलाई (Cream)
ड्राई स्किन (Dry Skin) से परेशान लोगों को कुछ घरेलू उपायों की मदद से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए रात में सोने से पहले चेहरे पर दूध की मला को फैसपैक की तरह लगा लें। इससे स्किन में नमी मिलेगी और ड्राईनेस की समस्या से भी राहत मिलती है।

एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel)
एलोवेरा जेल में स्किन को नेचुली मॉइश्चवराइजर पाया जाता है, जो त्वचा की नमी बनाए रखने का काम करता है। जो भी व्यक्ति स्किन ड्राईनेस की समस्या से परेशान हो उसे रात में एलोवेरा जेल अप्लाई करके सो जाना चाहिए और सुबह के समय साफ पानी से चेहरा धो लें। इससे स्किन ड्राईनेस (Dry Skin Tips) से छुटकारा पाया जा सकता है।

शहद (Honey)
शहद में मौजूद गुण स्किन को हाईड्रेट रखने के लिए बहुत ही कारगर होते हैं। ऐसे में चेहरे पर रात में शहद लगाकर सोने से रूखी त्वचा से छुटकारा मिलता है। साथ ही यह स्किन में निखार लाने का भी काम करता है।

बादाम का तेल (Badam Oil)
बादाम का तेल विटामिन ई के गुणों से भरपूर होता है। इसे रात में सोने से पहले त्वचा पर लगाने से स्किन ड्राईनेस छुटकारा मिलता है और चेहरे की कई अन्य समस्याओं में भी राहत मिलती है।

दूध (Milk)
दूध एक नेचुरल मॉइश्वचाइजर की तरह काम करता है। ऐसे में जो व्यक्ति ड्राई स्किन की समस्या से जूझ रहा हो उसे रात में सोने से पहले चेहरे पर दूध से मसाज करना चाहिए। यह स्किन ड्राईनेस को दूर करके त्वचा को रिपेयर करने का काम करता है।

गुलाब जल (Rose Water)
स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल किया जाता है। यह त्वचा को रूखेपन से भी निजात दिलाने का काम करता है। रात में सोने से पहले इसे लगाने से स्किन को नमी मिलती है और स्किन ड्राईनेस खत्म होता है। 

यह भी पढ़ें… Pani Puri: गोलगप्पे का पानी सेहत के लिए है वरदान! फायदे जान मांग-मांगकर पीएंगे आप

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 19 May 2024 at 16:21 IST