अपडेटेड 16 January 2026 at 14:45 IST

Natural Hair Pack: अंडा और दही हेयर पैक से बालों को करें मजबूत, कैसे बनाएं और लगाएं, जानिए सही तरीका

अंडा और दही का हेयर पैक कमजोर-रूखे बालों को मजबूत बनाता है और चमक भी लाता है, साथ ही बाल टूटना कम करता है। इसे हफ्ते में एक बार लगाया जा सकते हैं। हेयर पैक घर पर खुद करें तैयार।

अंडा और दही का हेयर पैक | Image: Freepik

Egg and curd hair pack: बाल कमजोर होना आम समस्या बनती जा रही है, लगातार बढ़ता प्रदूषण, काम की वजह से स्ट्रेस और केमिकल प्रोडक्ट्स यूज करने की वजह से बाल और भी रूखे और बेजान हो जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किचन में मौजूद दो साधारण चीजें सिर्फ अंडा और दही ही आपके बालों के लिए कमाल का काम कर सकती हैं। जी हां, अंडा और दही का हेयर पैक कमजोर और ड्राई बालों के लिए बहुत फायदेमंद है।

अंडा और दही का हेयर पैक वो नेचुरल पैक है जो बालों को पोषण देता है और उन्हें अंदर से मजबूत बनाता है। आइए जानते हैं इसके मुख्य फायदे और कैसे इस्तेमाल करें।

बालों के लिए अंडा और दही फायदेमंद कैसे?

प्रोटीन से भरपूर: बालों के लिए अंडा और दही हेयर पैक काफी अच्छा रहता है। क्योंकि ये प्रोटीन से भरपूर पोषण देता है। में मौजूद प्रोटीन बालों को गहराई से न्यूट्रिशन देता है। बाल प्रोटीन से बने होते हैं, इसलिए यह उन्हें रिपेयर करता है और मजबूत बनाता है।
जड़ों को मजबूती: यह पैक बालों की रूट्स को स्ट्रॉन्ग करता है, जिससे हेयर फॉल धीरे-धीरे कम होता है।
नेचुरल शाइन: इस्तेमाल करने से बालों में नैचुरल चमक आती है। बाल डल और लाइफलेस नहीं लगते।
बालों का टूटना कम: रेगुलर यूज से ब्रेकेज घटता है और बाल हेल्दी रहते हैं।
स्कैल्प की ड्राइनेस दूर: दही स्कैल्प को हाइड्रेट करता है और ड्राईनेस कम करता है, जिससे रूसी और खुजली भी कंट्रोल में रहती है। अंडे का प्रोटीन बालों को स्ट्रेंथ देता है और दही मॉइश्चर लाता है।

कैसे बनाएं और लगाएं हेयर पैक?

अंडे और दही का ये पैक बनाने के लिए सबसे पहले आप बस 1 अंडा लें और उसे अच्छे से फेंट लें। इसमें 2-3 बड़े चम्मच ताजा दही मिलाएं। अगर चाहें तो थोड़ा नारियल तेल या शहद भी ऐड कर सकते हैं एक्स्ट्रा बेनिफिट के लिए।

  • पैक को स्कैल्प से लेकर बालों के सिरों तक अच्छे से लगाएं। 
  • 20 मिनट तक छोड़ दें।
  • ठंडे या हल्के गुनगुने पानी से धो लें (गर्म पानी से अंडा पक सकता है)।
  • हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें।

अगर आपको अंडे से एलर्जी है या स्कैल्प बहुत सेंसिटिव है, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें। रिजल्ट हर किसी के बालों पर अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को अच्छा फायदा मिलता है। ट्राई करके देखिए और अपने बालों को दें नेचुरल केयर।

यह भी पढ़ें: 'संगम' के मंच पर इन कलाकारों का जमावड़ा

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 16 January 2026 at 14:45 IST