अपडेटेड 20 July 2024 at 16:45 IST

Monsoon: स्किन केयर रूटीन में कहीं आप तो नहीं करती ये गलतियां? हो जाएं सावधान, त्वचा हो सकती है खराब

बारिश के दिनों में स्किन की केयर काफी ज्यादा और सोच समझ कर करनी पड़ती है, नहीं तो एक गलती त्वचा को खराब कर सकती है। ऐसे में कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए।

मानसून में न करें ये गलती | Image: Freepik

Barsaat Me Kaise Rakhe Twacha Ka Khayal: बारिश यानी मानसून के दौरान सिर्फ सेहत ही नहीं बल्कि अपनी स्किन (Sakin) का भी खास ख्याल रखने की जरूरत होती है, क्योंकि इस सीजन में त्वचा से जुड़ी कई परेशानियां लोगों को परेशान करने लगती हैं। वहीं बदलते मौसम का सीधा असर आपकी स्किन पर पड़ता है। ऐसे में जरा सी लापरवाही आपकी त्वचा को खराब कर सकते हैं। इससे बचने के लिए आपको स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) का हर एक स्टेप फॉलो करना चाहिए और भूलकर भी गलती नहीं करनी चाहिए। आइए जानते हैं कि बारिश (Monsoon) के दिनों में आपको स्किन केयर रूटीन की कौन सी गलती से बचना चाहिए।  

दरअसल, मानसून के दिनों में मौसम में उमस के बढ़ने की वजह से स्किन पर एक्ने, एक्स्ट्रा ऑयल, डार्कनेस जैसी कई समस्याएं होने लगती है। ऐसे में इस समस्याओं से निजात पाने के लिए आपको स्किन केयर रूटीन को प्रॉपर फॉलो करना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि स्किन केयर रूटीन (Monsoon Skin Care Routine) में किन-किन चीजों का ख्याल रखना जरूरी है।

मानसून सीजन में बिल्कुल न छोड़े अपने ये स्किन केयर रूटीन

मॉइस्चराइजर न करें स्किप (Moisturizer)
मानसून सीजन के दौरान त्वचा में नमी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में लोग अपने स्किन केयर रूटीन से मॉइस्चराइजर को स्किप कर देते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। बता दें कि मानसून के मौसम में त्वचा हाइड्रेटेड नजर तो आती है, लेकिन असल में वो मौसम के बदलाव के कारण ऐसा केवल दिखाई देता है। ऐसे में मौसम चाहे जैसा भी हो, आपको कभी भी मॉइस्चराइजर को स्किप नहीं करना चाहिए।

सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल (Sunscreen)
मानसून सीजन में ज्यादा धूप नहीं होती है ऐसे में ज्यादातर लड़कियां सनस्क्रीन को अवॉयड करती हैं। बता दें कि आप चाहे घर से बाहर निकले या नहीं, आपको रोजाना चेहरे पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए ताकि आपकी त्वचा पर एक प्रोटेक्शन शील्ड बन जाए जो बाहरी प्रभाव से स्किन को होने वाले डैमेज से बचाने में मददगार साबित हो।

शीट मास्क-सीरम का करें इस्तेमाल (Sheet Mask-Serum)
मौसम चाहे जो भी हो त्वचा में नमी बरकरार रखना बेहद जरूरी होता है। इसलिए आपको मानसून के मौसम में भी शीट मास्क और सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि ये आपके चेहरे को लम्बे समय तक एजिंग साइंस से बचाने का काम करता है और इसका इस्तेमाल आपको करते रहना चाहिए। 

यह भी पढ़ें… Face Pack: मानसून में चेहरे की रंगत रखनी है बरकरार? तो लगाएं इस फ्रूट का फेस पैक, जल्द आएगा निखार

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 20 July 2024 at 16:45 IST