अपडेटेड 29 July 2025 at 16:19 IST
Monsoon Fashion Tips: गंदगी और बदबू से बचना है तो बरसात में ट्राई करें ये 5 फैशन हैक्स
Monsoon Fashion Tips: बारिश के मौसम का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है, इस मौसम में कीचड़, गंदगी और कपड़ों से आने वाली बदबू परेशानियों को लेकर आती है। ऐसे में अगर आप आपने डेली लुक और कंफर्ट के बीच सही बैलेंस चाहते हैं, तो मानसून में कुछ खास फैशन हैक्स को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर सकते हैं। आप इन 5 फैशन हैक्स को अपना सकते हैं।
Monsoon Fashion Tips: बारिश के मौसम का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन इस मौसम में जो लोग रोजाना ट्रैवेल करते हैं उनको कपड़ों के सलेक्शन से लेकर फुटवियर पहनने तक में दिक्कत होती रहती है। इस मौसम में कीचड़, गंदगी और कपड़ों से आने वाली बदबू परेशानियों को लेकर आती है। ऐसे में अगर आप आपने डेली लुक और कंफर्ट के बीच सही बैलेंस चाहते हैं, तो मानसून में कुछ खास फैशन हैक्स को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर सकते हैं। इससे आप मानसून के मौसम को बिना किसी किचकिच के एंजॉय कर सकते हैं।
1.सिंथेटिक फैब्रिक के कपड़े
मानसून में कॉटन या लिनन जैसे कपड़े जल्दी भीगते हैं और बदबू भी देते हैं। ऐसे में नायलॉन, पॉलिएस्टर या रेयॉन जैसे फैब्रिक जल्दी सूखते हैं। इस तरह के कपड़े आपको दिन में आराम भी देते हैं।
2.डार्क कलर को अपनाएं
हल्के कलर के कपड़ों पर बारिश में कीचड़ और पानी के निशान आसानी से पड़ जाते हैं। इसलिए डार्क ब्लू, मरून, ब्राउन या ब्लैक कलर के ही कपड़े पहनें ताकि अगर गंदा भी हो जाए तो वह तुरंत न दिखे।
3.शॉर्ट लेंथ के कपड़े
मानसून में फुल लेंथ वाले आउटफिट्स सबसे बड़ी दिक्कत देते हैं क्योंकि वो जल्द ही भीगते हैं और कीचड़ पकड़ते हैं। ऐसे में क्रॉप्ड पैंट्स, शॉर्ट कुर्तियां या मिडी ड्रेस को ट्राय करें।
4.फुटवियर सलेक्शन
लेदर और फैब्रिक वाले शूज इस मौसम में जल्दी खराब होते हैं। मानसून में रबर के सैंडल, पीवीसी प्लैट्स या क्रॉस जैसे वाटरप्रूफ फुटवियर का ही इस्तेमाल करें। स्टाइलिश भी लगते हैं और गंदगी को पकड़ते नहीं हैं।
5.रेन-फ्रेंडली एक्सेसरीज
मानसून में ट्रांसपेरेंट रेनकोट, फोल्डेबल छाता, वॉटरप्रूफ बैग्स और मिनिमल एक्सेसरीज आपके लुक को स्टाइलिश बनाते हैं।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 29 July 2025 at 16:19 IST