अपडेटेड 7 April 2025 at 13:51 IST
Rose Water: इन चीजों के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं गुलाब जल, गर्मियों में भी स्किन करेगी ग्लो
Rose Water: अगर आप गर्मियों में कुछ चीजों को गुलाब जल के साथ मिलाकर स्किन पर लगाते हैं तो इससे आपकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग हो जाती है।
Mix these things with Rose Water: गर्मियों में स्किन को चमकदार और हेल्दी बनाए रखना किसी बड़े टास्क से कम नहीं होता है। इस मौसम में सूरज स्किन की सारी नमी को सोखकर उसे बेजान और डैमेज कर देता है। ऐसे में सन डैमेज और गर्मी से बचने के लिए स्किन पर गुलाब जल का इस्तेमाल करना काफी अच्छा ऑप्शन रहेगा।
गुलाब जल स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। इसे आप किसी पैक या टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे तो गुलाब जल ही स्किन को हेल्दी बनाने के लिए काफी है लेकिन आप इसे कुछ चीजों में मिलाकर भी स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन को दोगुना फायदा होगा। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इस बारे में।
इन चीजों के साथ मिलाकर स्किन पर लगाएं गुलाब जल (Mix these things with rose water and apply it on the skin)
गुलाब जल और नींबू
नींबू स्किन को चमकदार बनाता है और काले धब्बे मिटाता है। इसके लिए 1 चम्मच गुलाब जल में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और 10-15 मिनट तक लगाएं।
गुलाब जल और एलोवेरा जेल
एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट कर आराम देता है। गुलाब जल और एलोवेरा जेल को बराबर मात्रा में मिलाएं, गहरी नमी के लिए रात भर लगाकर छोड़ दें।
गुलाब जल और शहद
शहद नमी को बनाए रखता है और स्किन को मुलायम बनाता है। 1 चम्मच शहद में 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं, 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर धो लें।
गुलाब जल और खीरे का रस
खीरा स्किन को ठंडक पहुंचाता है और चमक देता है। खीरे के रस को गुलाब जल में मिलाएं, 15 मिनट तक लगाएं, फिर धो लें।
गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी तेल को सोख लेती है और पोर्स को खोल देती है। गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बनाएं, सूखने तक लगाएं, फिर धो लें।
गुलाब जल और हल्दी
हल्दी स्किन की रंगत को निखारती है और स्किन की रंगत को एक समान बनाती है। एक चुटकी हल्दी को 1 चम्मच गुलाब जल में मिलाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें।
गुलाब जल और दही
दही स्किन को एक्सफोलिएट और चमकदार बनाती है। 1 चम्मच दही को 1 चम्मच गुलाब जल में मिलाकर 15 मिनट के लिए लगाएं, फिर धो लें।
गुलाब जल और चंदन पाउडर
चंदन स्किन की लालिमा और दाग-धब्बों को कम करता है। चंदन पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर 15-20 मिनट के लिए लगाएं, फिर धो लें।
गुलाब जल और ग्रीन टी
ग्रीन टी स्किन की लोच बढ़ाती है और बढ़ती उम्र से लड़ती है। ठंडी ग्रीन टी को गुलाब जल में मिलाकर टोनर की तरह लगाएं।
गुलाब जल और ग्लिसरीन
ग्लिसरीन नमी को बरकरार रखता है और स्किन को हाइड्रेट रखता है। 1 चम्मच ग्लिसरीन को 2 चम्मच गुलाब जल में मिलाकर मॉइस्चराइजर या टोनर की तरह लगाएं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 7 April 2025 at 13:51 IST