अपडेटेड 25 July 2025 at 11:16 IST
Makeup Hacks: चेहरे पर इस तरह से छिपाए टैनिंग, जानिए ब्रॉन्जर लगाने के ब्यूटी हैक का जादू
Makeup Hacks: अपने लुक को सुंदर बनाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करना अब आम बात हो गई है। ब्यूटी हैक को बढ़ाने के लिए किट में ब्रॉन्जर हर किसी का फेवरेट प्रॉडक्ट बन गया है। आइए आपको बताते हैं इसके किस तरह से यूज करते टैनिंग के हटा सकते हैं।
Makeup Hacks: आजकल हर कोई अपने लुक को ग्लोइंग और डिफाइंड बनाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करता है। रेड कार्पेट से लेकर कैजुअल डे आउट में भी लोग मेकअप का टच जरूर ही लेते हैं। मेकअप किट में ब्रॉन्जर हर किसी का फेवरेट प्रोडक्ट बन चुका है। क्या आप जानते हैं कि ब्रॉन्जर असल में होता क्या है, इसका सही इस्तेमाल कैसे किया जाता है और यह चेहरे या बॉडी की स्किन पर कैसा असर डालता है? अगर आप इस प्रॉडक्ट के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको इससे जुड़ी हर जानकारी आपको बता रहे हैं।
क्या होता है ब्रॉन्जर?
मेकअप के टूल्स और प्रोडक्ट्स में ब्रॉन्जर का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। इस यूज करके आप चेहरे और बॉडी को इंस्टेंट ग्लो कर सकते हैं। खासकर जब बात सन-किस्ड, थोड़ा वॉर्म लुक, या फिर डार्क या टैन लुक पाने की होती है, तब ब्रॉन्जर ब्यूटी रूटीन में अहम रोल प्ले करता है। इसका यूज खासकर उन बॉडी के हिस्सों में किया जाता है जहां पर नैचुरल धूप लगने से चेहरा हल्का ब्राउनिश टोन ले लेता है। ये पार्ट्स जैसे गाल, माथा, नाक और चिन। यह चेहरे को ज्यादा डाइमेंशनल, स्कल्प्टेड और हेल्दी लुक देता है।
ब्रॉन्जर को कैसे करें यूज?
ब्रॉन्जर लगाने के लिए एक फ्लफी ब्रश का यूज करना चाहिए। इसे हल्के हाथों से चेहरे की उन जगहों पर लगाएं जहां आप धूप की झलक दिखाना चाहते हैं। आपके चेहरे के ये पार्ट्स चेक बोन्स, फोरहेड, ज्वाइन और नाक की ब्रिज होती है। इसी के साथ अगर आक ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहन रहे हैं, तो ब्रॉन्जर को कॉलरबोन, कंधे और गर्दन पर भी अप्लाई किया जाता है ताकि टैन और कंटूर लुक मिल सके।
कैसा लुक मिलता है?
ब्रॉन्जर लगाने से आपको बॉडी पर एक ग्लोइंग, वॉर्म और हल्की टैन इफेक्ट नजर आता है। यह स्किन को ज्यादा हेल्दी, शाइनी और फोटोजेनिक बनाता है। इसे लगाकर आप पार्टीज, वेडिंग्स या फिर समर लुक के लिए यह बेस्ट ऑप्शन होता है।
ब्रॉन्जर लगाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप ब्रॉन्जर का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपनी स्किन टोन के अनुसार इसका शेड चुनें, ये बहुत डार्क शेड चेहरे को पैच्ड बना सकता है। ब्रॉन्जर को ब्लश और हाइलाइटर से मिक्स न करें, हर प्रोडक्ट की अपनी जगह होती है। पाउडर ब्रॉन्जर ड्राई स्किन के लिए सही नहीं होता है। उनके लिए क्रीमी टेक्सचर वाला ब्रॉन्जर बेहतर होता है।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 25 July 2025 at 11:16 IST