अपडेटेड 26 March 2024 at 16:09 IST
Hair Care Tips: बालों की खूबसूरती को रखना है बरकरार, तो ट्राई करें ये नाइट हेयर केयर रूटीन
बालों की सही देखभाल और हेयर प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए नाइट हेयर केयर करना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सोने से पहले क्या करें।
Night Hair Care Tips: महिला हो या फिर पुरुष हर किसी की खूबसूरती में बाल चार चांद लगाने का काम करते हैं, लेकिन आज कल की भाग दौड़ भरी लाइफस्टाइल, ऑफिस और घर के कामों के बीच लोगों को हेयर केयर का टाइम ही नहीं मिल पाता है। हालांकि जरूरी नहीं ही कि बालों की देखभाल सिर्फ दिन में ही किया जाए आप रात में भी इनकी देखभाल कर सकते हैं।
दरअसल, धूल-धूप प्रदूषण और बदलते मौसम के कारण बाल ड्राई और बेजान हो जाते हैं, जिसकी वजह से उनका झड़ना और भी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आप अपने बालों (Hair) को बचाना चाहते हैं और साथ ही खूबसूरत बनाएं रखना चाहते हैं, तो आपको नाइय हेयर केयर रुटीन (Night Hair Care Routine) को फॉलो करना चाहिए। जिससे बालों को पोषण मिलता रहेगा और वह हेल्दी बने रहेंगे।
बालों को हेल्दी-खूबसूरत बनाएं रखने के नाइट हेयर केयर टिप्स
सोने से पहले करें कॉम्ब
बालों को हेल्दी और खूबसूरत बनाए रखने के लिए सोने से पहले बालों में सीरम (Serum) लगाएं और अच्छे से कॉम्ब करें। ऐसा करने पर उनमें गाठें नहीं रहेंगी। इससे बाल हेल्दी रहेंगे।
अप्लाई करें हेयर मास्क
बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए टाइम टू टाइम इसमें हेयर मास्क (Hair Mask) अप्लाई करते रहना चाहिए। इसके लिए आप चाहे तो मार्केट में मिलने वाले मास्क (Hair Mask) ले सकते हैं या फिर नेचुरल मास्क जैसे केला और एलोवेरा का मास्क भी अप्लाई कर सकते हैं। इसे 30 मिनट तक लगाकर रखें फिर नॉर्मल पानी से साफ कर लें। इससे बालों को पोषण मिलेगा और हेल्दी बनेंगे।
चंपी करना न भूलें
अगर आपके बाल ज्यादा ड्राई हैं, तो इसके लिए हॉट ऑयल से चंपी कर सकते हैं। इसके लिए आप सरसों या नारियल का तेल ले सकते हैं। या इसके अलावा मेथी के दाने और करी पत्ते को पकाकर बनाएं गए तेल को भी लगा सकते हैं। इसे करीब 1 घंटा बालों में लगाएं और फिर नॉर्मल पानी से बाल साफ कर लें। इसके बाद आप हेयर सीरम लगाएं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 26 March 2024 at 16:01 IST