अपडेटेड 21 August 2025 at 10:53 IST

Korean Beauty Secrets: आपको भी चाहिए कोरियन ग्लास स्किन ग्लो? रोज सुबह उठकर कर लें सिर्फ ये काम; चमकने लगेगा चेहरा

आजकल ग्लास स्किन ग्लो काफी ट्रेंड में है। हर कोई कोरियन लोगों की तरह स्किन पाना चाहता है। अगर आप भी साफ-सुथरी और दमकती त्वचा पाना चाहती हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर पा सकती हैं।

korean skin beauty routine to prevent wrinkles and to look young and beautiful | Image: Freepik

Korean Glass Skin Type: कोरियन स्किन और स्किनकेयर आज लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। हर कोई कोरियन ग्लास स्किन ग्लो पाना चाहता है। और हो भी क्यों न? कोरियन लोगों की स्किन जिस तरह कांच की तरह चमकती है वो हर किसो का ध्यान खींच लेती है।

ऐसे में अगर आप भी कोरियन लोगों की तरह स्किन पाना चाहते हैं तो आपको स्किन केयर रूटीन में कुछ बदलाव करना होगा। कुछ स्टेप्स को फॉलो कर आप भी कोरियन ग्लास स्किन पा सकेंगी।

डबल क्लींजिंग

कोरियन स्किन पाने के लिए सबसे पहले सुबह उठते ही अपने चेहरे को पानी से धोएं। इसके लिए पहले ऑयल बेस्ड क्लिंजर का उपयोग करें और फिर वॉटर बेस्ड क्लिंजर का इस्तेमाल करें।

एक्सफोलिएशन

इसके बाद दूसरा स्टेप एक्सफोलिएशन है। एक्सफोलिएशन से त्वचा की डेड स्किन सेल हट जाताी है। साथ ही चेहरे पर निखार आ जाता है। इसे हफ्ते में एक से दो बार अप्लाई किया जा सकता है।

सीरम

तीसरा स्टेप सीरम लगाना है जो चेहरे पर नमी को लॉक करता है। स्किन की समस्याओं को दूर कर देता है। ये फाइन लाइन, डार्क स्पॉट्स, झुर्रियों समेत तमाम प्रॉब्लम्स को कम करने में मदद करता है।

शीट मास्क

शीट मास्क कोरियन स्किन केयर में काफी प्रसिद्ध है। यह त्वचा को हाइड्रेशन के साथ-साथ नॉरिश्मेंट भी देता है। इससे चेहरा कोमल हो जाता है।

मॉइश्चराइजर

ग्लास स्किन पाने के लिए मॉइश्चराइजर बेहद जरूरी माना जाता है। इससे त्वचा को पोषण और चमक मिलती है। हालांकि आप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल अपनी त्वचा के अनुसार करें। इन कोरियन स्किन केयर रूटीन को फॉलो कर आप दमकती त्वचा पा सकते हैं।  

यह भी पढ़ें: Hair Growth: लंबे बालों के लिए घर पर इन 3 चीजों का स्प्रे बनाकर इस्तेमाल करती हैं Sonakshi Sinha, आप भी कर सकती हैं ट्राई
  

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 21 August 2025 at 10:53 IST