अपडेटेड 27 November 2025 at 18:01 IST
Nose Blackheads Removal Tips: क्या आपके भी नाक के आसपास जम गए हैं जिद्दी ब्लैकहेड्स, इन आसान तरीकों से तुरंत हटाएं
Nose Blackheads Removal Tips: क्या आपके भी नाक पर ब्लैकहेड्स जमा हो गया। जिसे निकालने में बहुत दिक्कतें आ रही है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस लेख में ब्लैकहेड्स निकालने के कुछ आसान टिप्स के बारे में बताएंगे।
Nose Blackheads Removal Tips: क्या आपकी नाक पर भी जिद्दी ब्लैकहेड्स का डेरा जम गया है? क्या शीशे में अपनी नाक के आसपास काले छोटे धब्बे देखकर खुद का ही चेहरा देखना का मन नहीं करता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
ब्लैकहेड्स एक ऐसी आम त्वचा समस्या है जिससे हर कोई जूझता है। ये न केवल चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ते हैं, बल्कि अगर इन्हें सही समय पर न हटाया जाए तो ये पिंपल भी बना देता है।
आपको बता दें, ब्लैकह्ड्स तब बनते हैं जब चेहरे पर पोर्स, ज्यादा तेल और डेड स्किन सेल्स भर जाता है और जब यह हवा के साथ मिलता है तो ये ब्लैकहेड्स बना देता है। आइए हम आपको इस लेख कुछ ऐसे आसान टिप्स के बारे में बताएंगे। जिससे आप घर बैठे तुरंत ब्लैकहेड्स को हटा सकते हैं।
बेकिंड सोडा से निकलेगा ब्लैकहेड्स
एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा लें और थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स पर लगाएं। हल्के हाथों से रगड़ते हुए 3-5 मिनट के लिए छोड़ दें। त्वचा धोने के बाद आपको सही परिणाम दिखने लग जाएगा।
नींबू का रस , नमक और शहद से हटेगा ब्लैकह्डेस
- नींबू में साइट्रिक एसिड होता है जो पोर्स को टाइट करता है और गंदगी को साफ करने में मदद करता है।
- आधा चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच शहद और चुटकी भर नमक मिलाएं।
- इस मिश्रण को ब्लैकहेड्स पर लगाएं और 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
ये भी पढ़ें - Korean Glass Skin: सर्दियों में अपनी स्किन केयर में शामिल करें ये दो चीज, चेहरा हो जाएगा गुलाबी और साफ
दालचीनी और नींबू का पैक लगाएं
- दालचीनी बल्ड सर्कूलेशन को बढ़ाती है और त्वचा को कसने में मदद करती है, जिससे नए ब्लैकहेड्स बनने कम हो जाते हैं।
- एक चम्मच दालचीनी पाउडर में एक चम्मच नींबू का रस और चुटकी भर हल्दी मिलाएं।
- इस पैक को रात में सोने से पहले ब्लैकहेड्स पर लगाएं। आप चाहें तो इसे रात भर लगा रहने दें और सुबह धो लें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 27 November 2025 at 18:01 IST