अपडेटेड 5 May 2025 at 12:49 IST

Herbal Shampoo: बालों को रखना है नेचुरली हेल्दी तो घर पर बनाएं ये हर्बल शैंपू

Homemade Herbal Shampoo: आइए जानते हैं कि आप किस तरह से घर पर हर्बल शैंपू तैयार कर सकते हैं।

घर पर शैंपू कैसे बनाएं? | Image: Freepik

Herbal Shampoo: हेल्दी, चमकदार और घने बाल किसे नहीं चाहिए। ऐसे बालों की चाहत पूरी करने के लिए हम कई तरह से हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जो ज्यादातर केमिकल युक्त होते हैं। ये प्रोडक्ट्स आपके बालों को डैमेज कर उन्हें नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप बालों की सेहत को दुरुस्त रखने के लिए मार्केट में मिलने वाले हर्बल शैंपू का सहारा लेते हैं। हालांकि इनमें भी कुछ मात्रा में केमिकल मिला होता है।

इसलिए आपको घर पर ही शैंपू बनाकर उससे बाल धोने चाहिए। इससे आपके बाल हेल्दी भी रहेंगे साथ ही आपके बालों की चमक भी बरकरार रहेगी। और सबसे खास बात कि घर पर हर्बल शैंपू तैयार करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की भी जरूरत नहीं है। आप आसान टिप्स और बेसिक इंग्रेडिएंट्स के साथ इसे आसानी से घर पर बना सकते हैं।

तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि आप हर्बल शैंपू को घर पर किस तरह से बना सकते हैं।

घरेलू हर्बल शैंपू बनाने का तरीका (Basic Herbal Shampoo)

सामग्री

रीठा: 10–12 नग

शिकाकाई: 5–6 टुकड़े

आंवला (सूखा): 6–8 टुकड़े

मेथी दाना: 1 बड़ा चम्मच

पानी: 4 कप

विधि

सबसे पहले रीठा, शिकाकाई, आंवला और मेथी को पानी में रातभर भिगोकर रख दें।

रातभर भिगोने के बाद इन सभी चीजों को अगली सुबह उसी पानी में धीमी आंच पर 15–20 मिनट तक उबालें।

आपको इसे तब तक उबालना है जब तक सारी चीजें मुलायम न हो जाए।

इसके बाद मिश्रण को ठंडा होने दें, फिर अपने हाथों से अच्छे से मसलें ताकि सारा अर्क पानी में आ जाए।

अब इस घोल को कपड़े या छन्नी से छान लें।

इसके साथ ही आपका हर्बल शैंपू तैयार है।

इसे आप 4–5 दिन फ्रिज में रख सकते हैं। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप बाल धोने के लिए हर बार ताज़ा शैंपू बनाते हैं तो वह सबसे बेस्ट रहेगा।

घर के बने शैंपू के फायदे (Benefits of homemade shampoos)

घर का बना शैंपू रसायन मुक्त होता है, जिससे बालों को कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।

यह बालों की जड़ों को पोषण देकर झड़ने और टूटने से बचाता है।

प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से बना शैंपू स्कैल्प की सफाई के साथ डैंड्रफ को भी हटाता है।

यह बालों को मुलायम, घना और चमकदार बनाता है।

ये भी पढ़ें: Somwar Upay: भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए जरूर करें ये उपाय, खुशियों से भर जाएगा जीवन

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 5 May 2025 at 12:49 IST