अपडेटेड 24 April 2025 at 14:52 IST

Hair Serum: घर पर कैसे बनाएं हेयर सीरम? यहां जानिए तरीका

Hair Serum kaise banayein: बालों की हेल्थ और चमक को बरकरार रखने के लिए आप घर पर ही हेयर सीरम तैयार कर सकते हैं।

घर पर हेयर सीरम बनाने का तरीका | Image: Shutterstock

How to make hair serum at home in Hindi: मौसम चाहे कोई भी हो, बालों की देखभाल करना हर मौसम में बेहद जरूरी होता है। मौसम बदलने के साथ ही बालों पर इसका असर देखने को मिलता है। जिस कारण बाल रुखे या ऑयली होकर बेजान हो जाते हैं, जिससे बालों की चमक भी फीकी पड़ने लगती है। ऐसे में बालों की चमक और हेल्थ को बरकरार रखने के लिए एक्सपर्ट्स बालों में सीरम लगाने की सलाह देते हैं।

बाजार से मिलने वाले सीरम में कई हानिकारक केमिकल्स मिले होते हैं जो बालों को डैमेज कर उन्हें बेजान बना सकते हैं। ऐसे में आप घर पर ही हेयर सीरम तैयार कर सकते हैं। हम यहां आपको घर पर सीरम बनाने का बहुत आसान तरीका बताने जा रहे हैं। इस सीरम को लगाने से आपके बाल हेल्दी, शाइन और स्मूद हो जाएंगे। आइए जानते हैं इस बारे में।

घर पर हेयर सीरम तैयार करने का तरीका (How to make hair serum at home)

सामग्री (Ingredients)

  • एलोवेरा जेल: 2 बड़े चम्मच
  • आर्गन ऑयल या जोजोबा ऑयल: 1 बड़ा चम्मच  
  • नारियल तेल: 1 छोटा चम्मच
  • गुलाब जल: 2 बड़े चम्मच
  • विटामिन ई कैप्सूल: 1  
  • एसेंशियल ऑयल: 2-3 बूँदें  (जैसे लैवेंडर, रोज़मेरी या टी ट्री)

हेयर सीरम बनाने की विधि (Method to make hair serum)

  • एक साफ कटोरे में एलोवेरा जेल और गुलाब जल को मिलाएं।
  • अब इसमें ऑर्गन या जोजोबा ऑयल, नारियल तेल और विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं।
  • इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर इसमें कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल (जैसे लैवेंडर, रोज़मेरी या टी ट्री) की मिलाएं।
  • इसके बाद इस हेयर सीरम को किसी साफ साफ कांच की बोतल या स्प्रे बोतल में डालकर स्टोर कर लें और हफ्ते में दो से तीन बार बालों पर इस्तेमाल करें।

हेयर सीरम को कैसे इस्तेमाल करें? (How to use hair serum?)

  • शैम्पू करने के बाद, बालों को तौलिया से सुखाएं और हल्के गिले बालों पर सीरम की कुछ बूंदें लगाएं।
  • स्कैल्प को छोड़कर, बीच की लंबाई और सिरों पर हेयर सीरम अप्लाई करें।
  • इसके बाद आप बालों को स्टाइल करके सूखे बालों पर भी हेयर सीरम स्प्रे कर सकते हैं ताकि बाल उड़े नहीं।

बालों में सीरम लगाने के फायदे (benefits of applying serum to hair)

  • सीरम प्रत्येक स्ट्रैंड के चारों ओर एक प्रोटेक्शन लेयर बनाकर फ्रिज़ बालों को स्मूद बनाता है।
  • यह बालों के क्यूटिकल को स्मूद करके बालों को चमकदार, सैलून जैसी चमक देता है।
  • कई सीरम में विटामिन (जैसे विटामिन ई) और तेल होते हैं जो बालों को बाहर से पोषण देते हैं, जिससे हेयरफॉल और दोमुंहे बालों को कम करने में मदद मिलती है।
  • अगर आप सीरम को स्ट्रेटनर, कर्लर और ड्रायर के इस्तेमाल से पहले लगाते हैं तो इससे आपके बालों को कम नुकसान पहुंचेगा।
  • सिरों को सील करके, सीरम दोमुंहे बालों को कम करने में मदद करता है।
  • सीरम बालों को स्मूद बनाता है, जिससे आपके बाल उलझते नहीं है और हमेशा शाइन करते हैं।
  • सीरम बालों पर एक हल्की परत बनाता है जो उन्हें धूल, गंदगी और हानिकारक सूरज के संपर्क से बचाता है।
  • भारी तेलों के विपरीत, अच्छी गुणवत्ता वाले सीरम बालों को लाइट और सुलझा हुआ रखते हैं। जिससे यह दिखने में आकर्षक लगते हैं।
  • सीरम के लगातार उपयोग से बालों का टेक्सचर बेहतर  होता है और बाल हेल्दी होकर शाइन करते हैं।

ये भी पढ़ें: Turmeric Milk: बेस्ट इम्यूनिटी बूस्टर है हल्दी वाला दूध, रोजाना पीने से होते हैं ये फायदे

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 24 April 2025 at 14:52 IST