अपडेटेड 18 January 2026 at 14:50 IST
Waxing Tips In Winter : सर्दियों में वैक्सिंग करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो जाएगी स्किन डैमेज; जानें कैसे रखें त्वचा का ख्याल?
Easy Skin Care Tips: सर्दियों में सही तरीके से वैक्सिंग करने से आपकी त्वचा मुलायम, साफ और हेल्दी बनी रहती है। थोड़ी-सी सावधानी आपको जलन, खुजली और स्किन डैमेज से बचा सकती है।
Ghar Par Waxing Kaise Kare: सर्दियों के मौसम में त्वचा अक्सर रूखी, खिंची-खिंची और ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है। ऐसे में वैक्सिंग करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। अगर सही तरीके से वैक्सिंग न की जाए, तो स्किन पर जलन, रैशेज, खुजली और रेडनेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि सर्दियों में वैक्सिंग से पहले और बाद में त्वचा का खास ख्याल रखा जाए। तो चलिए जानते हैं सर्दियों में वैक्सिंग करते समय किन गलतियों से बचना चाहिए और स्किन को कैसे हेल्दी रखें।
सर्दियों में वैक्सिंग करते समय न करें ये गलतियां
ड्राई स्किन पर वैक्सिंग करना
सर्दियों में त्वचा पहले से ही बहुत ड्राई होती है। अगर बिना मॉइस्चराइज किए वैक्सिंग की जाए, तो स्किन छिल सकती है और जलन भी हो सकती है। वैक्सिंग से एक दिन पहले और उसी दिन अच्छी तरह मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं, ताकि त्वचा की नर्माहट बरकरार रह सके।
बहुत ठंडी वैक्स का इस्तेमाल न करें
ठंडी वैक्स बालों को ठीक से नहीं निकाल पाती और दर्द भी ज्यादा होता है। इसके अलावा इससे स्किन पर खिंचाव महसूस होता है। वैक्स हमेशा हल्की गुनगुनी होनी चाहिए, ताकि वह स्किन पर आसानी से फैल सके और बाल जड़ से निकलें।
स्किन को साफ न करना
अगर त्वचा साफ न हो या उस पर तेल और गंदगी जमी हो, तो वैक्सिंग के बाद इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। वैक्सिंग से पहले स्किन को माइल्ड क्लींजर से अच्छी तरह साफ करें और सूखा लें।
वैक्सिंग के बाद मॉइस्चराइजर न लगाना
वैक्सिंग के बाद त्वचा थोड़ी सेंसिटिव हो जाती है और उसे पोषण की जरूरत होती है। अगर मॉइस्चराइजर नहीं लगाया जाए, तो स्किन और ज्यादा रूखी हो सकती है। वैक्सिंग के बाद एलोवेरा जेल, कैलामाइन लोशन या हेवी मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।
तुरंत गर्म पानी से नहाना
वैक्सिंग के बाद स्किन के पोर्स खुले होते हैं। ऐसे में तुरंत गर्म पानी से नहाने या हाथ-पैर धोने से जलन और रेडनेस हो सकती है। कम से कम 6 से 8 घंटे तक गर्म पानी से बचें और गुनगुने या सामान्य पानी का इस्तेमाल करें।
सर्दियों में वैक्सिंग के बाद स्किन का कैसे रखें ख्याल?
- वैक्सिंग के बाद स्किन को रिपेयर होने देना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में ढीले और सूती कपड़े ही पहनें।
- सर्दी के मौसम में स्किन पहले से ही ड्राई होती है। ऐसे में स्किन को बार-बार मॉइस्चराइज जरूर करें।
- वैक्सिंग के कारण स्किन के पोर्स खुल जाते हैं। ऐसे में आप तुरंत बाद धूप में जाने से बचें
- स्किन पर किसी भी तरह के केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल न ही करें और नेचुरल चीजों को रूटीन में शामिल करें।
सर्दियों में सही तरीके से वैक्सिंग करने से आपकी त्वचा मुलायम, साफ और हेल्दी बनी रहती है। थोड़ी-सी सावधानी आपको जलन, खुजली और स्किन डैमेज से बचा सकती है। अगर आप इन आसान टिप्स को फॉलो करेंगी, तो वैक्सिंग का एक्सपीरियंस भी बेहतर रहेगा और आपकी स्किन भी खुश नजर आएगी।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 18 January 2026 at 14:50 IST