अपडेटेड 28 November 2025 at 22:53 IST
Hair Care: शैम्पू के बाद कंडीशनर लगाने का सही तरीका क्या है? जानें कितनी देर तक लगाकर छोड़े और बालों की लंबाई पर ही क्यों लगाना चाहिए
शैम्पू के बाद ज्यादातर लड़कियां कंडीशनर गलत तरीके से लगाती हैं, इसलिए बाल बेजान और ऑयली हो जाते हैं। आज ही जान लो सही तरीका क्या है और कितनी देर तक कंडीशन को लगाना चाहिए।
Hair Conditioning Tips: शैम्पू के बाद बालों को नरिश करने और नेचुरल चमक पाने के लिए कंडीशनर का इस्तेमाल करना आम बात हो गई है। लेकिन कई लोग इसे गलत तरीके से यूज करते हैं। दरअसल, कंडीशनर को स्कैल्प पर नहीं बल्कि सिर्फ बालों की लंबाई पर लगाना चाहिए, ताकि पोर्स बंद न हों।
कंडीशनर लगाने का सही तरीका
बालों को पूरी तरह से शैम्पू से साफ करें और हल्के हाथों से ज्यादा पानी निकालें। इसके बाद कंडीशनर को हाथों में लेकर बालों के बीच वाले भाग से शुरू कर धीरे‑धीरे सिरे तक फैलाएं। ध्यान देने वाली बात यह है कि स्कैल्प पर कंडीशनर कभी नहीं लगाना चाहिए, अगर थोड़ा बहुत स्कैल्प पर लग गया तो हल्के से मालिश करके तुरंत धो लें।
कंडीशनर कितनी देर रखें?
कंडीशनर को बालों पर रखने का समय अलग अलग प्रकार के बालों पर निर्भर करता है, लेकिन फिर भी टाइम की बात करें तो नॉर्मल बालों के लिए 8 से लेकर 10 मिनट तक का टाइम बताया जाता है। वहीं अगर आपके बाल ज्यादा ड्राई हैं तो और 15 से 20 मिनट तक कंडीशनर को लगाकर रख सकते हैं। ताकी बालों को गहरी नमी मिल सके। लेकिन बालों पर कंडीशनर को 2‑7 मिनट में ही धोना शुरू न करें, इससे तत्व पूरी तरह अवशोषित नहीं हो पाते और कंडीशनर बर्बाद हो जाता है।
कंडीशनर के बाद बाल कब धोएं?
कंडीशनर लगाने के बाद बालों को फिर से धोना जरूरी है। अगर इसे ठीक से नहीं धोया गया तो कंडीशनर के अवशेष बालों पर रेसिड्यू बना सकते हैं, जिससे पोर्स बंद हो सकते हैं और बाल तैलीय दिख सकते हैं। वहीं कंडीशनर को पूरी तरह से ठंडे या गुनगुने पानी से धुलें। लेकिन लास्ट में कोशिश करें की ठंडे पानी को बालों पर डाले वह ज्यादा बेहतर है। यह क्यूटिकल्स को बंद करने में मदद करता है और चमक बढ़ाता है।
कंडीशनर के फायदे
कंडीशनर लगाकर हम अपने बालों का ख्याल बेहतर रख सकते हैं। इससे बाल मुलायम बनाता है, सिलिकॉन और तेल बालों की सतह को कोट करके घर्षण कम करते हैं। इससे बाल कम टूटते हैं। वहीं, बाल उलझन भी इससे कम हो जाता है। क्यूटिकल्स को समतल करके डिटैंगलिंग आसान बनाता है। प्रोटीन और विटामिन से भरपूर फॉर्मूला बालों की संरचना को मजबूत करता है। साथ ही ग्लिसरिन और अल्कोहल‑फ्री मॉइस्चराइजर सूखे बालों को हाइड्रेट करते हैं। इसलिए कुल मिलाकर इससे बालों को फायदा ही मिलता है।
इस बात का ध्यान रखें कि कंडीशनर को सिर्फ बालों की लंबाई पर लगाना चाहिए और 10‑15 मिनट तक छोड़ना चाहिए। इससे बालों की नमी बरकरार रहती है और स्कैल्प के पोर्स खुले रहते हैं। शैम्पू के बाद कंडीशनर का सही इस्तेमाल बालों को नरिश, मुलायम और चमकदार बनाता है। स्कैल्प से बचते हुए, सही समय तक लगाकर और पूरी तरह से धोकर ही कंडीशनर लगाने का पूरा लाभ उठाया जा सकता है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 28 November 2025 at 22:53 IST