अपडेटेड 6 March 2025 at 10:09 IST
Holi 2025: होली खेलने से पहले बालों में जरूर लगाएं ये चीजें, नहीं चिपकेगा रंग; हेयर करेंगे शाइन
Hair care tips for Holi: अगर आप होली खेलने जा रहे हैं तो आपको अपने बालों में ये चीजें जरूर अप्लाई करनी चाहिए।
Hair care tips for Holi 2025: इस साल होली का त्योहार 13 और 14 मार्च को मनाया जाने वाला है। ऐसे में लोगों ने अभी से होली की तैयारी करना शुरू कर दिया है। 13 मार्च को होलिका दहन के बाद अगले दिन यानी 14 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी। इस दौरान लोगों को सबसे ज्यादा डर बालों और स्किन के डैमेज होने का रहता है।
इसीलिए हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको होली खेलने से पहले बालों पर अप्लाई करना चाहिए। इससे आपके बाल होली खेलते समय शाइन तो करेंगे ही साथ ही रंगों का बुरा असर आपके बालों पर नहीं पड़ेगा। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
होली पर बालों के लिए हेयर केयर टिप्स (Hair Care For Holi)
नारियल तेल (Coconut Oil)
नारियल तेल बालों को गहरे से पोषण देता है और बालों के रोम छिद्रों को कवर करता है, जिससे रंग बालों में नहीं समाता। यह बालों को मुलायम और शाइनी भी बनाता है।
बादाम तेल (Almond Oil)
बादाम तेल बालों के लिए अत्यधिक फायदेमंद होता है। यह बालों को नमी प्रदान करता है और रंग को बालों में जाने से रोकता है।
ऑलिव ऑयल (Olive Oil)
ऑलिव ऑयल बालों को हाइड्रेट करता है और रंग को आसानी से निकलने में मदद करता है। यह बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाए रखता है।
एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel)
एलोवेरा जेल बालों को नमी और पोषण प्रदान करता है। यह बालों को मुलायम बनाता है और रंग को बालों में चिपकने से रोकता है।
हेयर कंडीशनर (Hair Conditioner)
बालों को शाइनी और मुलायम बनाए रखने के लिए अच्छे हेयर कंडीशनर का उपयोग करें। यह बालों की संरचना को ठीक करता है और रंग को बालों के अंदर जाने से रोकता है।
पानी (Water)
होली खेलने से पहले बालों को अच्छे से पानी से धोकर बालों को नम करें। इससे रंग बालों में कम लगेगा और बालों की संरचना को भी सुरक्षा मिलेगी।
नारियल पानी (Coconut Water)
नारियल पानी में ढेर सारे पोषक तत्व होते हैं। इसे बालों में लगाने से बालों को प्राकृतिक नमी मिलती है और रंग को बालों में समाने से रोका जा सकता है।
सिर में कैप या शॉल पहनेंल (Wear a cap or shawl on your head)
होली खेलने से पहले बालों में तेल या कंडीशनर लगा लें और फिर सिर पर कैप या शॉल पहन लें। इससे बालों को रंग से बचाया जा सकता है और साथ ही बालों को धूप से भी सुरक्षा मिलती है।
कच्चा दूध (Raw Milk)
कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो बालों को पोषण देता है और रंग को आसानी से निकलने में मदद करता है। इसे बालों में लगाकर छोड़ दें।
शहद (Honey)
शहद बालों को हाइड्रेट करता है और उन्हें मुलायम बनाता है। यह बालों में रंग के समाने को रोकता है और बालों की चमक बनाए रखता है।
ये भी पढ़ें: Holi 2025: होली पर जरूरी है त्वचा की देखभाल, रंग खेलने से पहले फेस पर अप्लाई करें ये चीजें; नहीं होगी स्किन डैमेज
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 6 March 2025 at 10:09 IST