अपडेटेड 12 March 2024 at 09:35 IST

Holi: होली खेलने से पहले कैसे रखें स्किन का ख्याल? चेहरे पर लगाएं ये चीजें, सुंदरता रहेगी बरकरार

Holi Skin Care: होली खेलने से पहले आपको अपने चेहरे पर कुछ चीजें जरूर अप्लाई करनी चाहिए, ताकि आपकी स्किन डैमेज न हो।

होली के लिए स्किन केयर टिप्स | Image: Pexels

Skin Care Tips For Holi 2024: इस साल 24 मार्च को होलिका दहन के बाद अगले दिन यानी 25 मार्च को रंगों की होली (Holi) खेली जाएगी। होली का दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे लोगों को रंगों के कारण स्किन (Skin) के डैमेज होने का डर सता रहा है। होली के मौके पर चेहरे पर रंगों के लगने की वजह से कई बार स्किन बुरी तरह से डैमेज हो जाती है, जिस कारण स्किन पर जलन, रेडनेस, खुजली, पिंपल, ड्राईनेस आदि जैसी कई तरह की समस्या हो जाती है।

ऐसे में होली खेलने से पहले आपको अपने चेहरे पर कुछ चीजों को अप्लाई जरूर करना चाहिए। इससे आपके चेहरे पर रंग नहीं चिपकेगा और आपकी स्किन पर एक प्रोटेक्शन लेयर भी बनी रहेगी, ताकि स्किन को अंदर से किसी तरह का कोई नुकसान न पहुंचे। तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं उन चीजों को बारे में जिन्हें आप होली खेलने से पहले अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।

होली खेलने से पहले चेहरे पर लगाएं ये चीजें (Apply these things on your face before playing Holi)

नारियल का तेल (Coconut Oil)

अगर आप चाहते हैं कि आपके चेहरे पर लगा रंग आसानी से निकल जाए और आपकी स्किन भी हेल्दी बनी रहे तो इसके लिए आपको होली खेलने से 15 मिनट पर पूरे चेहरे, गले और हाथ-पैरों पर नारियल का तेल अप्लाई करना चाहिए। ये मॉइस्चराइजर की तरह काम करेगा और रंगों को आपकी स्किन में जाने से रोकेगा। आप नारियल के तेल को बालों पर भी लगा सकती है।

मॉइस्चराइजर (Moisturizer)

स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप अपनी स्किन को मॉइस्चराइज्ड जरूर करें। नॉर्मल दिनों के मुकाबले होली के दिन आपको ज्यादा मात्रा में मॉइस्चराइजर को अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करना है। इससे आपकी स्किन पर एक लेयर बन जाएगी, जिस कारण होली का रंग आपकी स्किन को डैमेज नहीं कर पाएगा।

एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel)

होली खेलने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं। आप इसमें कुछ बूंदें नारियल या बादाम के तेल की मिलाकर लगा सकते हैं। इससे आपके फेस पर चम भी रहेगी और रंगों के कारण स्किन डैमेज भी नहीं होगी।

पेट्रोलियम जेली (Petroleum Jelly)

होली खेलने से पहले आप अपने चेहरे पर पेट्रोलियम जेली भी अप्लाई कर सकते हैं। इसे लगाने से आपकी स्किन पर लगा रंग आसानी से निकल जाएगा साथ ही आपकी स्किन अंदर से से डैमेज भी नहीं होगी।

सनस्क्रीन (Sunscreen)

होली खेलते समय चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें। ये स्किन पर एक डीप प्रोटेक्शन लेयर बनाकर रंगों और धूप की हानिकारक किरणों से स्किन को बचाने का काम करती है। इससे आपको टैनिंग भी नहीं होगी। इसलिए सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें। 

ये भी पढ़ें: Kharmas: इस दिन से मांगलिक कार्यों पर लग जाएगी रोक, कब शुरू होगा खरमास? ये काम करने होंगे वर्जित

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 12 March 2024 at 08:08 IST