अपडेटेड 22 May 2025 at 10:46 IST
Hair Oil: बालों के लिए घर पर बनाएं तेल, हेयर ग्रोथ के साथ जड़ें होंगी मजबूत
Hair Oil: अगर आपके बाल डल और बेजान हैं तो आप घर पर ही बालों के लिए तेल तैयार कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके बालों की ग्रोथ बढ़ेगी और चमक बरकरार रहेगी।
Homemade Hair Oil: गर्मी, पसीने, प्रदूषण और धूल-मिट्टी की वजह से ज्यादातर लोगों को बालों से जुड़ी समस्याएं हो जाती हैं। जिसके कारण बाल रूखे होकर बेजान होने लगते हैं। यही कारण है कि ज्यादातर लोगों में हेयरफॉल की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। कई लोग इस समस्या से राहत पाने के लिए बाजार से मिलने वाले हेयर ऑयल से अपने सिर की मसाज करते हैं। बावजूद इसके उनके बालों में कोई नया फर्क नजर नहीं आता है।
ऐसे में बालों से जुड़ी इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए आप घर पर हेयर ऑयल तैयार कर सकते हैं। ये हेयर ऑयल बनाने में जितना आसान है इसके फायदे उतने ही लाजवाब भी है। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं घर पर हेयर ऑयल बनाने की विधि और इसके फायदों के बारे में।
घर पर कैसे बनाएं हेयर ऑयल? (How to make hair oil at home?)
सामग्री
नारियल तेल: 1 कप
अरंडी का तेल: 2 टेबलस्पून
मेथी के दाने: 1 टेबलस्पून
करी पत्ता: 10-12 पत्ते
आंवला पाउडर: 1 टेबलस्पून
प्याज का रस: 1 टेबलस्पून
कुछ बूंदें विटामिन E कैप्सूल
विधि
एक कढ़ाई में नारियल तेल और अरंडी के ऑयल को धीमी आंच पर गर्म करें।
अब इसमें मेथी दाने और आंवला पाउडर डालें।
जब यह हल्का सुनहरा हो जाए तो इसमें करी पत्ते डालें और पकाएं।
अब गैस बंद करने के बाद तेल को थोड़ा ठंडा करें और प्याज का रस और विटामिन E कैप्सूल मिलाएं।
इसके बाद इस तेल को छानकर कांच की बोतल में भर लें। आप इसे हफ्तेभर इस्तेमाल करने के बाद दोबारा भी बना सकते हैं।
बालों में तेल लगाने का तरीका (How to apply oil to hair)
इस तेल को हल्का गर्म करके उंगलियों की मदद से स्कैल्प व जड़ों से सिरों तक लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें।
तेल लगाने के कम से कम 1–2 घंटे बाद सिर को किसी माइल्ड शैंपू से धो लें।
ऐसा सप्ताह में 2-3 बार जरूर करें। इससे बाल बेहद घने, चमकदार और मजबूत हो जाएंगे।
होममेड हेयर ऑयल लगाने के फायदे (Benefits of applying homemade hair oil)
घर पर बना तेल लगाने से बालों का झड़ना कम होता है।
इस तेल को लगाकर मसाज करने से हेयर ग्रोथ तेज होती है।
इस तेल को लगाने से डैंड्रफ से राहत मिलती है।
अगर आप हफ्ते में 2-3 बार ये तेल लगाएंगे तो इससे बालों की चमक बरकरार रहेगी।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 22 May 2025 at 10:46 IST