अपडेटेड 27 July 2025 at 21:55 IST
Hair Colour: ना हेयर कलर, ना केमिकल वाले शैंपू... सिल्की-सिल्की काले बालों के लिए आजमाएं ये 5 देसी टिप्स
अपने बालों को सिल्की सिल्की और काले बनाने के लिए कुछ देसी उपाय आजमा जा सकते हैं। इससे ग्रे हेयर को भी काला किया जा सकता है।
Hair Care Routine: आजकल नौजवान बच्चे सफेद बालों की दिक्कत से जूझते हैं। सफेद बालों को छिपाने के लिए लोग अक्सर हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कैमिकल वाले कलर आपके बालों को और नुकसान पहुंचा सकता है। बाल तेजी से कम होने लगते हैं। इसलिए बालों को रंगने की जगह घरेलू उपायों का इस्तेमाल ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
आंवला और रीठा
सफेद बालों को प्राकृतिक तरीके से काला बनाने के लिए आंवला और रीठा रामबाण इलाज माना गया है। एक लोहे की कढ़ाई या किसी भी बर्तन में आंवला और रीठा के पाउडर को रातभर भिगोकर रख दें, फिर सुबह बालों पर अच्छी तरह लगाएं, खासतौर पर सफेद बालों पर। फिर सूखने पर धो लें। सप्ताह में 2-3 बार करने से लाभ जल्दी मिलेगा।
प्याज का रस
सफेद बालों को काला करने में प्याज काफी असरदार साबित होती है। प्याज के रस को बालों की जड़ों में लगाएं, फिर सूखने पर बालों को शैंपू से धो लें। प्याज के रस का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 से 3 बार करें।
मेथी का पेस्ट
सफेद बालों को काला बनाने में मेथी भी काम आ सकती है। मेथी रातभर पानी में भिगो दें फिर अगले दिन इसे पीसकर पेस्ट बना लें। अब इसे बालों की जड़ों पर लगाएं और सूखने दें। जब ये सूख जाए तो शैंपू से सिर धो लें।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा त्वचा को चमकदार तो बनाता ही है, लेकिन साथ ही ये बालों को भी चमक दे सकता है। जब भी आप बालों में तेल लगाएं, तो कुच देर एलोवेरा जेल से भी स्कैल्प पर मसाज कर लें। इसके सूखने पर शैम्पू से धो लें और कंडिशनर न लगाएं। हफ्ते में 2-3 बार एलोवेरा जैल का इस्तेमाल करें। एलोवेरा बालों को काला बनाने के साथ मजबूत और शाइनी भी बनाता है।
मैथी और नारियल तेल
मैथी को नारियल और कैस्टर ऑयल में मिलाकर पका लें। फिर इससे सिर पर मसाज करें। इसे लगातार करते रहे, आपको जल्द ही सफेद बालों से छुटकारा मिलेगा।
इन देसी टिप्स को अपनाकर आप अपने बालों को प्राकृतिक तरीके से काला बना सकते हैं और उन्हें मजबूत और शाइनी भी बना सकते हैं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 27 July 2025 at 21:55 IST