अपडेटेड 17 October 2025 at 08:31 IST

Hair Care Tips: झड़ते बालों ने कर दिया जीना हराम? तो नारियल तेल में ये चीज मिलाकर लगाएं, तुरंत दिखेगा असर

Hair Care Tips: आज हम आपको बालों को हेल्थी बनाने का ऐसा तरीका बताने वाले हैं जो तैयार करना काफी आसान है। ये झड़ते बालों के लिए एक रामबाण उपाय है।

Hair Care Tips | Image: freepik

Hair Care Tips: गंदगी और पॉल्यूशन के चलते बाल काफी डैमेज हो जाते हैं। बालों का टूटना आम समस्या है जिससे लगभग हर दूसरा इंसान परेशान है। महंगे से महंगा हेयर केयर प्रोडक्ट भी कुछ काम नहीं आता, उल्टा आपके बालों को अंदर से काफी नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में सबसे बढ़िया और सस्ता जुगाड़ है घरेलू नुस्खा।

हमारे घर में ही ऐसी कई चीजें मौजूद होती हैं जो हमारी बॉडी और सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती हैं। अगर आप थोड़ी सी मेहनत करके सही तरह से घरेलू चीजों का इस्तेमाल करेंगे तो धीरे-धीरे आपको काफी फायदा दिखने लगेगा। आज हम आपको बालों को हेल्थी बनाने का ऐसा तरीका बताने वाले हैं जो तैयार करना काफी आसान है। ये झड़ते बालों के लिए एक रामबाण उपाय है।

झड़ते बालों के लिए नारियल तेल में मिलाएं ये चीज

आपको ये नुस्खा बनाने के लिए चाहिए नारियल का तेल और पके हुए चावल। ये आपके बालों के लिए एक नैचुरल टॉनिक की तरह काम करेगा। इसे तैयार करना काफी आसान है। इसे बनाने के लिए एक बाउल में पके हुए चावल लें और इसे पानी में मिलाकर अच्छे से मैश कर लें। फिर इसमें नारियल का तेल मिलाकर मिक्स कर लें। आपका मिश्रण तैयार है। 

इस मिश्रण को बालों में कैसे लगाएं?

आपका मिश्रण तैयार है। इसे बालों में ऊपर से लेकर नीचे तक अच्छे से लगा लें यानि जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं। 4-5 मिनट तक हल्के हाथों से अपने बालों की अच्छे से मसाज करें और करीब 15 मिनट तक लगा छोड़ दें। फिर इसे नॉर्मल पानी से धो लें। आपको इस मिश्रण का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करना है। 

नारियल का तेल और पके हुए चावल का मिश्रण लगाने के कई फायदे हैं। नारियल के तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं जो डैंड्रफ को दूर करता है और बालों को भी टूटने से बचाता है। ऊपर से इसके फैटी एसिड्स बालों को अंदर से नमी देने का काम करते हैं। ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं जिससे बालों की ग्रोथ होती है। 

वहीं, चावल में स्टार्च होता है जो बालों को गहराई से पोषण देता है। इसमें अमीनो एसिड भी मौजूद होता है जो जड़ों को मजबूत करने का काम करता है और बाल टूटना कम हो जाते हैं। चावल में मौजूद विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट बालों को चमकदार बनाते हैं।

ये भी पढ़ेंः Natural Glowing Skin: नेचुरल ग्लो के लिए 4 आसान टिप्स, सेल्फी लेते वक्त नहीं पड़ेगी फिल्टर की जरूरत; आज ही अपनाएं

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 17 October 2025 at 08:30 IST