अपडेटेड 29 December 2023 at 18:38 IST

Hair Care: सर्दियों में तेजी से झड़ने लगे हैं बाल? हो जाएं सावधान, भूलकर भी न करें ये काम

Hair Care Mistakes In Winters: सर्दियों के मौसम में बालों की हेल्थ को बरकरार रखने के लिए आपको कुछ काम बिल्कुल नहीं करने चाहिए।

हेयर केयर टिप्स | Image: shutterstock

Hair Care Mistakes In Winters: ठंड के मौसम में हेल्थ, स्किन और बालों की खास देखभाल करनी होती है। इस मौसम में सेहत को दुरुस्त रखने के लिए खान-पान में कई तरह के बदलाव किए जाते हैं। इसी तरह से बालों का ध्यान रखना भी इस मौसम में बेहद जरूरी होता है।

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • झड़ रहे हैं बाल? 
  • कहीं कर तो नहीं रहे ये काम? 
  • हो जाएं सावधान

दरअसल, सर्दियों के मौसम में हम हेयर केयर करते समय कई ऐसी गलतियां कर देते हैं जो हमें बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। इन गलतियों की वजह से हमारे बाल बुरी तरह से डैमेज होकर टूटने लगते हैं। ऐसे में आपको विंटर सीजन में कुछ कामों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं इस बारे में।

सर्दियों में भूलकर भी न करें ये काम

हेयर ड्रायर

ठंड के मौसम में गीले बालों को सूखाना काफी टेढ़ा काम होता है। इसलिए कई लोग हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको सर्दी या गर्मी के मौसम में भी इसका इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए। हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं और बालों की चमक भी खो जाती है।

हेयर स्ट्रेटनर

बालों को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए महिलाएं अक्सर हेयर स्ट्रेटनर टूल का इस्तेमाल करती हैं। इससे बाल भले ही स्ट्रेट हो जाते हैं लेकिन ये बालों को अंदर से डैमेज कर देता है। यही वजह है कि बालों की चमक धीरे-धीरे फिकी पड़ जाती है। इसलिएहेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।

ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल

कुछ लोग ठंड में बालों को धोने के बजाय ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करते हैं। जो कि बिल्कुल गलत है। ड्राई शैंपू बालों की नेचुरल चमक छीनकर उन्हें बेजान कर देता है। इसलिए ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करने से बचें।

गर्म पानी से बाल धोना

ठंड के मौसम में कुछ लोग बेहद गर्म पानी से बाल धोते हैं। जिससे बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं। इसलिए सर्दियों में बालों को नॉर्मल टेम्परेचर वाले पानी से ही धोना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Akshara Singh का सॉन्ग 'Desi Daaru' मचा रहा धमाल, न्यू ईयर पार्टी में लगा देगा मस्ती का तड़का
 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 29 December 2023 at 17:50 IST