अपडेटेड 25 February 2024 at 22:51 IST
Skin Care: चेहरे के दाग-धब्बों का करना है सफाया? तो रोज रात में लगाए ये पानी, होंगे जबरदस्त फायदे
चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के साथ दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए रोजाना रात में गुलाब जल लगाएं। इससे आपको कई तरह के फायदे होंगे।
Skin Care Tips With Rose Water: बदलते मौसम और स्किन केयर रुटीन में लापरवाही के चलते चेहरे पर कील-मुंहासे, दाग-धब्बे, टैनिंग, पिगमेंटेशन, एलर्जी जैसी कई सारी समस्याएं होने लगती हैं। वहीं लड़कियों इन सभी दिक्कतों को छुपाने के लिए मार्केट में मिलने वाली मंहगी और केमिकल वाली क्रीम लगाने लगती हैं जिसका कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में अगर आप बिना किसी खर्च और रिस्क के स्किन से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो रोजाना चेहरे पर गुलाब जल लगाएं इससे कई फायदे होते हैं।
दरअसल, गुलाब में एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा की कई समस्याओं में फायदेमंद होते हैं। ऐसे में महंगे प्रोडक्ट्स के बजाय रात को सोते समय गुलाब जल लगाना चाहिए। इससे स्किन को कई जबरदस्त फायदे मिलते हैं।
रात में चेहरे पर गुलाब जल लगाने के फायदे
टैनिंग होती है दूर
गर्मियों में अक्सर टैनिंग की समस्या हो जाती है। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए रात को चेहरे पर गुलाब जल लगाकर सोना चाहिए। इससे त्वचा की टैनिंग दूर होती है और स्किन पर ग्लो आता है, क्योंकि गुलाब जल एक नेचुरल टोनर के रूप में काम करता है।
ड्राई स्किन से दे राहत
गुलाब जल को रात में चेहरे पर लगाकर सोने से स्किन की ड्राईनेस कम होती है और त्वचा को एक्सफोलिएट करने में भी मदद मिलती है, क्योंकि गुलाब जल एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है।
रेडनेस करे कम
रात के समय चेहरे पर गुलाब जल लगाकर सोने से त्वचा की जलन को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा यह चेहरे के इंफेक्शन और रेडनेस को कम करने में भी सहायक है।
यह भी पढ़ें… Religion: संतान प्राप्ति या सफलता की मन में दबी है इच्छा, तो इस पेड़ पर बस गांठ लगाने से होगी पूरी!
डार्क सर्कल्स कम करे
जिन लोगों को डार्क सर्कल्स यानी आंखों के नीचे काले घेरे की समस्या है, उनके लिए गुलाब जल बेहद फायदेमंद होते हैं। इसके लिए रात में सोने से पहले चेहरे पर गुलाब जल लगाएं। इसके लिए 1 चम्मच गुलाब जल में 1 चम्मच एलोवेरा जेल लगाकर भी सो सकते हैं।
दाग-धब्बे दूर करे
रात के समय चेहरे पर गुलाब जल लगाकर सोने से मुंहासों की समस्या कम होती है और दाग-धब्बों से भी राहत मिलती है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 25 February 2024 at 22:51 IST