अपडेटेड 19 June 2024 at 14:37 IST
उम्र से पहले चेहरे पर दिखने लगे हैं एजिंग साइन? डाइट में शामिल करें ये फूड्स, जवां हो जाएगी स्किन!
Foods to reduce Aging Signs: अगर आपके चेहरे पर उम्र से पहले ही एजिंग साइन नजर आने लगे हैं तो आपको इन फूड्स का सेवन जरूर करना चाहिए।
Anti-Aging Foods: गलत खान-पान और खराब लाइफस्टाइल के कारण आजकल लोग उम्र से पहले ही बुढ़े दिखने लगते हैं। हालांकि बुढ़ापे के ये संकेत चेहरे पर साफ नजर आते हैं। कई लोगों को आपने देखा होगा कि उनकी उम्र ज्यादा नहीं होती है लेकिन उनके चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइंस जैसे तमाम एजिंग साइन साफ नजर आते हैं। जिसके लिए हम अक्सर कई तरह के महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का भी सहारा लेते हैं।
वहीं, चेहरे पर दिखने वाले बुढ़ापे के इन संकेतों के पीछे कहीं न कहीं आपकी खराब डाइट भी है। ऐसे में अगर फिर से आपको जवां दिखना है तो अपनी डाइट में कुछ सुपरफूड्स को शामिल कर लेना चाहिए। इन फूड्स को खाने से स्किन पर दिखने वाले एजिंग साइन धीरे-धीरे कम होने लगेंगे और स्किन पर बेशुमार ग्लो भी आ जाएगा।
एजिंग साइन को कम करने के लिए खाएं ये फूड्स (Foods to control Aging Signs)
टमाटर
लाइकोपीन नामक एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर टमाटर स्किन के लिए काफी लाभकारी होता है। इसके सेवन से स्किन पर होने वाली रेडनेस और सूजन काफी हद तक कम हो जाती है, जिससे स्किन हमेशा ग्लोइंग लगती ह।
ब्लूबेरी
ब्लूबेरी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है। स्किन पर दिखने वाले एजिंग साइन को हल्का करने के लिए आपको रोजाना ब्लूबेरी का सेवन करना चाहिए। इसमें एंथोसाइनिन नामक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो स्किन की इलास्टिसिटी को टाइट कर एजिंग साइन को कम करने में मदद करता है।
संतरा
विटामिन सी से भरपूर फूड्स का सेवन करने से स्किन हमेशा हेल्दी और चमकदार नजर आती है। ऐसे में आपको विटामिन सी से भरपूर संतरे का सेवन रोजाना करना चाहिए। ये स्किन के कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाकर उसे हेल्दी, मजबूत और चमकदार बनाने में मदद करता है।
फल और सब्जियां
बढ़ती उम्र को कंट्रोल करना है तो आपको ज्याद से ज्यादा फल और हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। इनमें कई तरह के विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं तो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। ये स्किन पर दिखने वाले एजिंग साइन को कम कर उसे हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। आप खट्टे फल, स्ट्रॉबेरी, गाजर, पालक, ब्रोकोली आदि जैसे फलों और सब्जियों का सेवन कर सकते हैं।
डार्क चॉकलेट
चॉकलेट तनाव दूर करने के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी लाभकारी होती है। दरअसल, डार्क चॉकलेट में कोको फ्लेवोनोइड्स होते हैं, जो एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं। इसके सेवन से स्किन जवां और चमकदार दिखने लगती है। इसलिए इसका सेवन हफ्ते में दो बार जरूर करना चाहिए।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 19 June 2024 at 10:57 IST