अपडेटेड 19 January 2026 at 13:09 IST

Home Skin Treatment: फ्लीकी और झुर्रियों वाली स्किन से हैं परेशान? तो अपनाएं ये 5 असरदार घरेलू नुस्खे, लौटाएंगे नमी

Best Home Remedies for Flaky Skin Treatment: बदलते मौसम में अगर आपकी भी स्किन पर झुर्रियां पड़ गई हैं और फ्लीकी पड़ने लगी है स्किन। आप ये 5 असरदार घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं, जिससे नमी वापिस लौट आएगी।

flaky skin treatment | Image: freepik

Best Home Remedies for Flaky Skin Treatment: बदलते मौसम और बिगड़ती लाइफस्टाइल का असर सबसे पहले हमारी स्किन पर दिखाई देता है। आज के समय में फ्लीकी, सूखी और झुर्रियों वाली स्किन एक आम समस्या बन चुकी है। स्किन में नमी की कमी हो जाती है, तो वह खिंचाव महसूस करने लगती है और परतें उतरने लगती हैं। समय रहते देखभाल न की जाए, तो यही समस्या आगे चलकर झुर्रियों और जलन का कारण बन सकती है। ऐसे में केमिकल प्रोडक्ट्स की जगह नेचुरल उपाय ज्यादा सेफ और असरदार माने जाते हैं। पानी की कमी, ठंडी हवाएं, हार्श साबुन और स्किन से जुड़ी समस्याएं जैसे एक्जिमा, स्किन को रूखा और बेजान बना देती हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि कुछ आसान घरेलू उपायों को अपनाकर इस समस्या को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है। आइए आपको वो घरेलू उपाय बताते हैं।  

नारियल तेल

नारियल तेल एक बेहतरीन नेचुरल मॉइश्चराइजर है, जो स्किन की गहराई तक नमी पहुंचाता है। रात को सोने से पहले प्रभावित हिस्सों पर हल्के हाथों से इसकी मालिश करने से स्किन मुलायम बनी रहती है और पीलिंग की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है। रोजाना इसका इस्तेमाल करने से स्किन बैरियर भी मजबूत होता है।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल अपनी ठंडक और हाइड्रेटिंग क्वालिटी के लिए जाना जाता है। ताजा एलोवेरा जेल को स्किन पर 15 से 20 मिनट तक लगाने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। यह धूप से झुलसी हुई स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है।

शहद

शहद एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट है, जो स्किन में नमी को लॉक करने का काम करता है। कच्चे शहद को चेहरे या प्रभावित हिस्सों पर 10 से 15 मिनट तक लगाकर हल्के पानी से धोने से स्किन मुलायम और स्मूद बनती है। यह सूखेपन के साथ बैक्टीरिया से भी बचाता है।

दूध की मलाई

दूध की मलाई रूखी और बेजान स्किन को पोषण देने में मदद करती है। इसमें कुछ बूंदें नींबू की मिलाकर स्किन पर 15 मिनट तक लगाने के बाद धो लें। इससे स्किन को गहराई से नमी मिलती है और नेचुरल ग्लो वापस लौटने लगती है।

ओटमील

ओटमील खुजली और जलन को कम करने में कारगर माना जाता है। पिसे हुए ओटमील को गुनगुने पानी में डालकर 10 से 15 मिनट तक नहाने से स्किन कोमल होती है और बॉडी के डेड सेल्स धीरे-धीरे हटने लगती हैं।

यह भी पढ़ें: कच्चे आंवला अगर लगता है खट्टा, तो बनाएं स्वादिष्ट रायता, आसान रेसिपी

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 19 January 2026 at 13:09 IST