अपडेटेड 29 March 2024 at 12:14 IST

Face Pack: टैनिंग को रिमूव कर स्किन को निखार देंगे ये फेस पैक, सोने की तरह चमक जाएगा चेहरा

Face pack for glowing skin: अगर आपको गर्मियों के मौसम में स्किन को ग्लोइंग और फ्लॉलेस बनाना है तो आप घर पर ही ये फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं।

Neem face packs | Image: Pinterest

Face pack for Summer: गर्मियों की शुरुआत के साथ ही लोगों में कई तरह की स्किन प्रॉब्लम को लेकर डर शुरू हो जाता है। जिसमें सन बर्न, एक्ने, रैशेज, रेडनेस, पसीना और पिंपल जैसी कई तरह की परेशानिायं शामिल हैं। इस तरह की परेशानियों से निपटने के लिए अक्सर लोग कई तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। जिससे कई बार स्किन के डैमेज होने का खतरा होता है।

हालांकि, समर सीजन में आप कुछ खास फेस पैक का इस्तेमाल कर अपनी स्किन को अंदर से हेल्दी और बाहर से खूबसूरत बना सकते हैं। साथ ही ये आपकी स्किन से जुड़ी सभी परेशानियों को खत्म करने का भी काम करेंगे। तो चलिए जान लेते हैं इन फेस पैक के बारे में।

गर्मियों के लिए फेस पैक (Face Pack For Summer)

चावल फेस पैक (Rice face pack)

चावल के आटे का फेस पैक स्किन पर इंस्टेंट ग्लो लाने का काम करता है। इसे तैयार करने के लिए आप चावल को मिक्सी में पीसकर इसमें टमाटर का जूस और एक बूंद जैतून का तेल मिला लें। अब इसे 15 मिनट तक लगाने के बाद धो लें। इससे आपका चेहरा बेहद चमकदार हो जाएगा।

संतरा फेस पैक (Orange face pack)

गर्मियों के मौसम में स्किन काफी ज्यादा टैन और ऑयली हो जाती है। जिस कारण चेहरे की रौनक खो जाती है। ऐसे में आप संतरे के छिलके से बना फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आप संतरे के छिलकों को सूखाकर इसे पीस लें, अब इसमें पहले से भीगी हुई मसूर की दाल पीसकर और चुटकीभर हल्दी मिला लें। इस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर 15-20 मिनट तक लगाने के बाद अच्छी तरह से धो लें। इससे आपका चेहरा ग्लो तो करेगा ही साथ ही आपके दाग-धब्बे भी हल्के पड़ने लगेंगे। 

ये भी पढ़ें: डायबिटीज की समस्या से पाना है छुटकारा तो रोज रात को सोने से पहले करें ये काम, जल्द मिलेगी राहत

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 29 March 2024 at 11:50 IST