अपडेटेड 10 May 2024 at 09:02 IST

Skin Care Tips: धोते हैं साबुन से चेहरा? हो जाएं सावधान, बुरी तरह डैमेज हो सकती है स्किन!

Skin Care Tips: अगर आप भी चेहरा धोने के लिए मामूली साबुन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको फौरन ऐसा करना छोड़ देना चाहिए।

साबुन से चेहरा धोने के नुकसान | Image: Unsplash

Skin Care Tips: हेल्दी, ब्राइट और क्लीन स्किन पाना हर किसी की चाहत होती है। हेल्दी और क्लीन स्किन पाने की शुरुआत चेहरा धोने से होती है। स्किन केयर रूटीन का पहला स्टेप भी फेसवॉश ही है। हालांकि कई लोग अपना चेहरा धोने के लिए अच्छी क्वालिटी के फेसवॉश के बजाय साबुन का इस्तेमाल करते हैं। जो कि स्किन के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

दरअसल, बॉडी पर इस्तेमाल किए जाने वाले साबुन का इस्तेमाल चेहरा धोने के लिए भूलकर भी नहीं करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपकी स्किन बुरी तरह से डैमेज होकर खराब हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बॉडी पर इस्तेमाल होने वाले साबुन में कई तरह के केमिकल्स और बैक्टीरिया होते हैं जो चेहरे की स्किन के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं।

ऐसे में अगर आप ऐसे साबुन का इस्तेमाल अपना चेहरा साफ करने के लिए कर रहे हैं तो आपको इससे होने वाले नुकसान के बारे में जान लेना चाहिए।

साबुन से चेहरा धोने के नुकसान (Disadvantages of washing face with soap)

चेहरे की स्किन शरीर की स्किन के मुकाबले काफी ज्यादा सॉफ्ट होती है। ऐसे में अगर आप चेहरे पर बॉडी सोप का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी स्किन में खुजली या जलन महसूस हो सकती है।

बॉडी पर इस्तेमाल होने वाले साबुन को अगर आप चेहरे पर इस्तेमाल करेंगे तो आपकी स्किन धीरे-धीरे डल पड़ने लगती है। ये स्किन के मॉइस्चर को छीनकर उसे डैमेज कर देता है।

साबुन में पैराबेन और फॉर्मलडिहाइड जैसे केमिकल्स होते हैं, जिसकी वजह से स्किन की चमक धीरे-धीरे फीकी पड़ने लगती हैं। इसलिए इससे भूलकर भी चेहरा नहीं धोना चाहिए।

साबुन से चेहरा धोने पर स्किन का पीएच लेवल बिगड़ सकता है। जिससे कई सारी स्किन प्रॉब्लम शुरू हो सकती हैं। इसलिए आपको बॉडी सोप से चेहरा भूलकर भी नहीं धोना चाहिए।

साबुन में मौजूद केमिकल्स भी स्किन के नेचुरल ऑयल को छीन लेते हैं। ऐसे में स्किन धीरे-धीरे ड्राई होने लगती है। जिससे त्वचा में खुरदरापन आ जाता है।

ये भी पढ़ें: Power Nap Benefits: हर थकावट का इलाज है 'पावर नैप', जानिए इसके हैरान कर देने वाले फायदे

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 10 May 2024 at 09:02 IST