अपडेटेड 6 September 2025 at 20:09 IST
Glowing Skin: डेड स्किन को कहें बाय बाय, इन 5 असरदार फेस पैक्स से पाएं हफ्ते भर में जबरदस्त निखार
चेहरे की डेड स्किन को हटाने के लिए 5 असरदार फेस पैक्स जो आपको देंगे हफ्ते भर में जबरदस्त निखार और ग्लोइंग स्किन।
Dead Skin Removal: डेड स्किन की परत जमने से चेहरे का नेचुरल निखार छिप जाता है और स्किन डल और डिहाइड्रेटेड फील होती है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस समस्या को घर पर ही आसानी से दूर किया जा सकता है। यहां 5 ऐसे घरेलू फेस पैक हैं जो आपको हफ्ते भर में ही अपनी त्वचा को बेदाग और चमकदार बना सकते हैं।
1. बेसन और दही का पैक
बेसन हमारी दादी-नानी के समय से ही त्वचा की देखभाल के लिए इस्तेमाल होता आ रहा है। यह एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है जो डेड स्किन को हटाता है।
बनाने का तरीका: 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही, चुटकी भर हल्दी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
लगाने का तरीका: इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए सूखने दें। सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे पानी से धो लें।
2. शहद और ओट्स का पैक
शहद एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है, जबकि ओट्स एक कोमल स्क्रब का काम करते हैं। यह पैक रूखी और बेजान त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है।
बनाने का तरीका: 1 चम्मच ओट्स पाउडर, 1 चम्मच शहद, थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं।
लगाने का तरीका: चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए रखें। धोने से पहले धीरे-धीरे मसाज करें।
3. टमाटर और चीनी का पैक
टमाटर में लाइकोपीन होता है जो त्वचा को स्वस्थ रखता है। चीनी डेड स्किन को हटाने में मदद करती है।
बनाने का तरीका: एक छोटे टमाटर को मैश कर लें और इसमें आधा चम्मच चीनी मिलाएं।
लगाने का तरीका: इस मिश्रण को हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं। 5-10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
4. नीम और मुल्तानी मिट्टी का पैक
अगर आपकी स्किन ऑयली है या मुहांसे होते हैं, तो यह पैक आपके लिए एकदम सही है। नीम एंटी-बैक्टीरियल होता है और मुल्तानी मिट्टी एक्स्ट्रा ऑयल को सोखती है।
बनाने का तरीका: 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा चम्मच नीम पाउडर, थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें।
लगाने का तरीका: इस पैक को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट सूखने दें। सूखने के बाद पानी से धो लें।
5. एलोवेरा और खीरे का पैक
खीरा और एलोवेरा दोनों ही त्वचा को ठंडक देते हैं और उसे हाइड्रेट रखते हैं। यह पैक संवेदनशील त्वचा के लिए बहुत अच्छा है।
बनाने का तरीका: 1 चम्मच एलोवेरा जेल, खीरे को मैश कर लें
लगाने का तरीका: इस मिश्रण को हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं। 5-10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 6 September 2025 at 19:51 IST