अपडेटेड 22 June 2024 at 13:58 IST

Dandruff Remedies: डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें? जानें 3 आसान तरीके

Treatment for Dandruff in Hindi: यदि आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो यहां दिए गए घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं। जानें कैसे करें इस्तेमाल...

हेयर डैंड्रफ को ऐसे करें दूर | Image: shutterstock

Home Remedies for Dandruff in Hindi: लोगों को जितने लंबे बाल पसंद होते हैं उतना ही वे लंबे बालों के कारण होने वाली समस्याओं का सामना भी करते हैं। हम बात कर रहे हैं डैंड्रफ (Dandruff Problem) की। बता दें कि गर्मियों में लंबे बालों में पसीना आने के कारण अक्सर लोगों को खुजली या डैंड्रफ की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। 

वहीं डैंड्रफ होने पर व्यक्ति को खुजली की समस्या या बाल टूटने की समस्या होने लगती है। ऐसे में कुछ चीजों के इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या (Dandruff treatment in Hindi) को दूर किया जा सकता है। आज का ये आर्टिकल इसी टॉपिक पर है। जानते हैं घर पर मौजद कौन-सी चीजें बालों से डैंड्रफ की समस्या दूर कर सकती हैं।

कैसे दूर होगी डैंड्रफ की समस्या?

कोकोनट ऑयल और लेमन जूस

डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए आप एक कटोरी नारियल के तेल में नींबू के रस को मिलाएं और बने मिश्रण को तीन से चार दिन प्रभावित स्थान (डैंड्रफ वाले स्थान पर) पर लगाएं। उसके बाद अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। ऐसा करने से डैंड्रफ की समस्या से राहत मिल सकती है।

एलोवेरा का इस्तेमाल

आप अपने बालों से डैंड्रफ को हटाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बता दें, एलोवेरा के अंदर एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो डैंड्रफ को दूर करने में मदद कर सकते हैं। ऐसे में एलोवेरा को प्रभावित स्थान पर लगाएं और आधे घंटे तक लगाए रखें। ऐसा करने से डैंड्रफ से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है।

दही आएगी काम

डैंड्रफ को दूर करने में दही की मदद भी ली जा सकती है। वहीं दही के अंदर मौजूद गुण बालों को सुंदर और मुलायम भी बना सकते हैं। ऐसे में आप हफ्ते में दो बार दही का इस्तेमाल अपने बालों में करें। ऐसा करने से न केवल डैंड्रफ की समस्या दूर हो सकती है बल्कि बाल लंबे भी बने सकते हैं। 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 22 June 2024 at 13:45 IST