अपडेटेड 5 July 2024 at 21:29 IST
मानसून में हो गया है नाजुक होठों का बुरा हाल, इन तरीकों से रखें ख्याल, हमेशा रहेंगे गुलाबी और मुलायम
मानसून के मौसम में शरीर के बाकी हिस्सों की ही तरह होठों का भी खास ख्याल रखना होता है। ऐसे में आप कुछ टिप्स को फॉलो करके मुलायम और पिंक होंठ पा सकते हैं।
Monsoon Lips Care Tips: सर्दियों में होठों का फटना आम बात है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो पूरे साल हर मौसम में फटे लिप्स की समस्या का सामना करते हैं। उनकी यह परेशानी खासकर मानसून के दिनों में और भी ज्यादा परेशान करती है। दरअसल, सर्दी और गर्मी में तो उन्हें पता होता है कि होठों की देखभाल कैसे करनी है, लेकिन मानसून में सब गड़बड़ हो जाता है। ऐसे में आप कुछ टिप्स फॉलो करके मानसून में अपने होठों की केयर कर सकते हैं।
दरअसल, मानसून के सीजन में सेहत के साथ-साथ स्किन का भी खास ख्याल रखना होता है, क्योंकि इन दिनों में स्किन और होंठ ड्राई होने के साथ फटने लगते हैं, लेकिन मानसून में होठों की केयर कैसे करनी है इसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है। जिसकी वजह से उनके लिप्स की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में ये टिप्स आपके बेहद काम आएंगे। साथ ही यह आपके होठों को गुलाबी और मुलायम बनाने का काम भी करेंगे।
फॉलो करें ये लिप केयर टिप्स होंठ हमेशा रहेंगे मुलायम और गुलाबी
लिपस्टिक
होठों पर हमेशा अच्छी क्वालिटी की ही लिपस्टिक लगानी चाहिए, नहीं तो लिप्स काले पड़ने के साथ-साथ ड्राई हो जाते हैं और फटने लगते हैं। साथ ही बाहर से आने के बाद लिपस्टिक को ध्यान से रिमूव करें। ज्यादा देर तक होठों पर लिपस्टिक लगाने से भी होठों से जुड़ी समस्याएं होने लगती है।
स्क्रब
जिस तरह से चेहरे की स्किन को साफ करने के लिए स्क्रब करने की जरूरत होती है। ठीक उसी तरह से होठों की डेड स्किन को निकालने के लिए लिप्स को भी स्क्रब की जरूरत होती है। ऐसे में मानसून के मौसम में रेगुलर आपको होठों पर स्क्रब करना चाहिए। इससे होंठ साफ रहेंगे और साथ ही मुलायम और गुलाबी बने रहेंगे।
होठों पर स्क्रब करने के लिए मार्केट में मिलने वाले स्क्रब की बजाय घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करें। इसके लिए थोड़ा सा शहद और थोड़ी सी चीनी मिलाकर एक पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को होठों पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए लगा रहने दें। सूखने के बाद इसे धो लें।
मसाज
होठों को हमेशा मुलायम और गुलाबी बनाए रखने के लिए रात में सोने से पहले नारियल के तेल से होठों की मसाज करें। इससे होठों में बल्ड सर्कुलेशन अच्छे से होगा, जो लिप्स को पिंक और सॉफ्ट बनाने का काम करेगा।
लिप बाम
लड़कियां अपने होठों को खूबसूरत दिखाने के लिए हर रोज लिपस्टिक का इस्तेमाल करती है, जिससे लिप्स ड्राई और खराब हो जाते हैं। इसलिए हमेशा रात को सोने से पहले लिपस्टिक हटाकर होठों पर लिप बाम या फिर मॉइस्चराजिंग क्रीम लगाकर सोना चाहिए। आप होठों पर घी भी लगा सकते हैं। ऐसा करने से होंठ गुलाबी और मुलायम होते हैं।
खूब सारा पानी पिएं
मानसून के सीजन में अक्सर लोग ठंडे मौसम की वजह से पानी पीना कम कर देते हैं, जिसकी वजह से होठों से जुड़ी समस्याएं होने लगती है। ऐसे में इस मौसम में भी खूब सारा पानी पिएं, ताकि पानी की कमी से होंठ ड्राई न हों।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 5 July 2024 at 20:55 IST