अपडेटेड 29 June 2024 at 18:15 IST

कंघी करते ही हाथ में आ जाता है बालों का गुच्छा? सिर में लगाएं ये 4 तेल, हेयर फॉल की होगी छुट्टी

अक्सर लोग खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले बालों के झड़ने से परेशान रहते हैं, लेकिन अब टेंशन लेने की बजाय ये 4 तेल लगाएं और हेयर फॉल की छुट्टी करें।

हेयर फॉल को कैसे रोकें | Image: Freepik

Hair Fall Control Oil: चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले बालों का झड़ना आम बात है, लेकिन अगर सिर में कंघी डालते ही इसके गुच्छे हाथ में आने लगे, तो यह हेयर फॉल (Hair Fall Tips) की समस्या कहलाती है। आजकल लोग प्रदूषण, शरीर में पोषक तत्वों की कमी और खराब पान के कारण इस समस्या से काफी परेशान रहते हैं। ऐसे में अगर आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको कुछ तेलों की मदद ले सकते हैं, जो झड़ते बालों को रोकने के लिए बहुत ही फायदेमंद माने जाते हैं।

हेयर फॉल (Hair Fall) को रोकने के बारे में जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि आखिरकार बालों के झड़ने की समस्या किस वजह से होती है। दरअसल, इसके पीछे कई सारी वजहें होती है, जिसमें टेंशन लेना, वर्कलोड, पॉल्युशन, खराब खानपान या गलत लाइफस्टाइल (Lifestyle) शामिल हैं। हालांकि कई बार यह किसी बीमारी के चलते भी हो जाता है। आइए जानते हैं कि बालों को झड़ने से रोकने के लिए कौन से तेल का इस्तेमाल करना चाहिए।

झड़ते बालों को रोकने के लिए सिर में लगाएं ये 4 तेल

अरंडी का तेल (Castor Oil)
हेयर फॉल (Hair Fall Control Tips) को रोकने के लिए अरंडी के तेल बहुत ही फायदेमंद माने जाते हैं। इसे कैस्टर ऑयल के नाम से भी जाना जाता है। इसमें फैटी एसिड, प्रोटीन और ढेर सारे एंटी ऑक्सिडेंट पाए जाते हैं, जो बालों का गिरना रोककर उन्हें घना और मजबूत बनाने का काम करते हैं।

बादाम का तेल (Badam Oil)
बालों का झड़ना (Hair Fall) रोकने के लिए बादाम का तेल भी काफी फायदेमंद माना जाता है। इस तेल से मालिश करने से बालों का गिरना बंद होता है और बाल मजबूत (Strong Hair Tips) और घने होते हैं। बादाम के तेल में विटामिन E और एंटी ऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं, जो बालों को मजबूती देने के साथ-साथ उन्हें शाइनी (Shiny Hair Oil) और खूबसूरत भी बनाते हैं।

जैतून का तेल (Olive Oil)
जैतून (Olive) का तेल जिसे ऑलिव ऑयल के नाम से भी जाना जाता है। यह न सिर्फ खाने के लिए अच्छा होता है, बल्कि इसके नियमित मालिश से बाल घने और सुंदर बनते हैं। दरअसल, इसमें एंटी फंगल (Anti Fungal) गुण मौजूद होते हैं, जो बालों (Hair) के स्कैल्प को हेल्दी बनाने और उन्हें जड़ से मजबूत करने का काम करते हैं।

रोजमेरी का तेल (Rosemary Oil)
रोजमेरी (Rosemary) के तेल (Oil) से सिर की मालिश करने से बालों का झड़ना कम हो जाता है और ये जड़ों को मजबूत करता है। ये तेल पुरुषों के बालों के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। 

यह भी पढ़ें… Skin Care: बारिश के मौसम में चिपचिपी स्किन से हो जाते हैं परेशान? तो ये घरेलू उपाय दिलाएं राहत

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 29 June 2024 at 17:52 IST