अपडेटेड 7 February 2024 at 16:55 IST

स्किन की नमी को बरकरार रखने के लिए रात को सोने से पहले लगाएं ये एक चीज, हीरे जैसा चमकने लगेगा चेहरा

Benefits of Honey for Skin: अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन हर दिन निखरती रहे तो आपको चेहरे पर ये एक चीज जरूर लगानी चाहिए।

शहद | Image: Unsplash

Honey for Skin: वैसे तो हम अपनी स्किन को चमकदार बनाने के लिए इस पर कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। बावजूद इसके हमारी स्किन कई बार बेजान, डल और ड्राई नजर आती है। ऐसा चेहरे में नमी का बेहद कम लेवल होने की वजह से होता है। जिस कारण हमारा चेहरे पर धीरे-धीरे कई तरह की स्किन प्रॉब्लम होनी शुरू हो जाती है।

ऐसे में आपको अपने चेहरे पर मार्केट बेस्ड स्किन केयर प्रोडक्ट्स अप्लाई करने की जगह एक नेचुरल चीज का इस्तेमाल करना चाहिए। ये नेचुरल चीज कुछ और नहीं बल्कि हर घर में आसानी से मिलने वाला शहद है। जी हां, शहद जितना फायदेमंद हमारी सेहत के लिए होता है ये उतना ही लाभकारी हमारी स्किन के लिए भी होता है।

अगर आप रोजाना रात को सोने से पहले अपनी स्किन पर शहद अप्लाई करते हैं तो इससे आपकी स्किन धीरे-धीरे नमी युक्त होकर बेशुमार ग्लो करने लगेगी। दरअसल, शहद में कई तरह के औषधीय गुण मौजूद होते हैं। जो स्किन को अंदर से हेल्दी बनाकर इसे बाहर से ग्लोइंग बनाने का काम करते हैं। ऐसे में अगर आप रोजाना या हफ्ते में कम से कम दो बार रात को सोने से पहले पूरे चेहरे पर शहद की दो से तीन बूंदें अप्लाई करते हैं तो इससे आपको गजब के फायदे हो सकते हैं। आइए जान लेते हैं रात को सोने से पहले चेहरे पर शहद लगाने के अमेजिंग फायदों के बारे में।

रात को चेहरे पर शहद लगाने के फायदे

स्किन रहेगी मॉइस्चराइज्ड

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो शहद आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ये एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर है। इसे आपको रात को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट बाद धो लें। अगले दिन आपका चेहरा काफी सॉफ्ट और शाइनी लगने लगेगा।

परफेक्ट एक्सफोलिएशन

चेहरे के डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के लिए हम स्किन को एक्सफोलिएट करते हैं। ऐसे में शहद का इस्तेमाल आप स्किन एक्सफोलिएशन के लिए कर सकते हैं। इसमें आप कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करने के कुछ देर बाद चेहरे को धो सकते हैं। 

क्लीजंर

बहुत कम लोग जानते हैं कि शहद स्किन को डीप क्लीन करने का भी काम करता है। ये स्किन की महीन रेखाओं को कम करने के साथ-साथ ब्लैकहेड्स को भी खत्म करता है। इसके लिए आप कच्चे दूध और नारियल के तेल की दो बूंदों में तीन बूंद शहद मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें और ठंडे पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन एकदम क्लीन लगने लगेगी।

ये भी पढ़ें: Pradosh Vrat 2024: भगवान शिव को करना है खुश तो शिवलिंग पर आज जरूर चढ़ाएं ये चीजें, बनी रहेगी कृपा

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 7 February 2024 at 16:30 IST