अपडेटेड 29 December 2025 at 10:10 IST

Beauty Year Ender 2025: कोरियन ग्लास स्किन से लेकर सिंपल स्किन केयर रूटीन तक... साल 2025 में ये ब्यूटी ट्रेंड्स हर किसी को आए पसंद

Beauty Year Ender 2025 : साल 2025 ब्यूटी और स्किनकेयर की दुनिया में एक बड़ा बदलाव लेकर आया। इस साल भारी-भरकम मेकअप के बजाय 'स्किन फर्स्ट' अप्रोच को हर किसी ने पसंद किया। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि इस साल कौन-कौन से ब्यूटी ट्रेंड्स फॉलो हुए।

Beauty Year Ender 2025 | Image: Freepik

Beauty Year Ender 2025: जैसे-जैसे हम साल 2025 को अलविदा कह रहे हैं, ब्यूटी और स्किनकेयर की दुनिया में पीछे मुड़कर देखना काफी दिलचस्प है। इस साल ब्यूटी इंडस्ट्री ने 'लेस इज मोर' के मंत्र को पूरी तरह से अपनाया। भारी मेकअप की जगह नेचुरल ग्लो और हेल्दी स्किन ने ले ली। महिलाओं ने कोरियन स्किन केयर से लेकर सिंपल स्किन केयर और रेट्रो लूक को ज्यादातर अपनाया है।

अब ऐसे में आइए इस लेख में आपको विस्तार से साल 2025 के टॉप ब्यूटी ट्रेंड्स के बारे में बताते हैं।

कोरियन ग्लास स्किन का दबदबा

साल 2025 में 'ग्लास स्किन' का क्रेज कम नहीं हुआ, बल्कि यह एक स्टेप आगे बढ़ गया। अब लोग सिर्फ चमकती त्वचा ही नहीं, बल्कि ऐसी स्किन चाहते थे जो अंदर से हाइड्रेटेड और ग्लास जैसी दिखे। राइस वॉटर यानी कि चावल का पानी और फर्मेंटेड इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल इस साल हर घर की पसंद बना रहा है। महिलाओं की स्किन में जबरदस्त फर्क भी देखने को मिला।

स्किनिमलिज्म कर रहा है ट्रैंड

इस साल का सबसे बड़ा बदलाव 'स्किनिमलिज्म' था। 10 स्टेप वाले लंबे स्किनकेयर रूटीन की जगह लोगों ने 3 या 4 स्टेप वाले सबसे आसान रूटीन को चुना। वहीं महिलाओं ने सिर्फ जरूरी प्रोडक्ट्स जैसे कि जेंटल क्लींजर, विटामिन-C और सनस्क्रीन का इस्तेमाल किया। जो उनकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुई है।

बैरियर रिपेयर और सेरामाइड्स 

2025 में ब्यूटी लवर्स का ध्यान केवल गोरेपन पर नहीं, बल्कि स्किन बैरियर को मजबूत करने पर रहा। प्रदूषण और तनाव के कारण खराब हुई त्वचा को ठीक करने के लिए सेरामाइड्स, पेप्टाइड्स और हयालूरोनिक एसिड वाले प्रोडक्ट्स की मांग सबसे ज्यादा रही। लोगों ने 'क्विक फिक्स' के बजाय 'लॉन्ग टर्म हेल्थ' को चुना है। जिससे उनकी स्किन पर भी असर पड़ा है।

ये भी पढ़ें - Paush Putrada Ekadashi 2025 Mantras: पौष पुत्रदा एकादशी के दिन जरूर करें इन मंत्रों का जाप, सभी कष्ट होंगे दूर और मिलेगा पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद

चुरल मेकअप और 'कोकेट' लुक किया गया पसंद

मेकअप की बात करें तो 'नो-मेकअप' मेकअप लुक ने धूम मचाई। भारी फाउंडेशन की जगह टिंटेड मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन ने ली। साथ ही, कोकेट एस्थेटिक यानी कि गुलाबी गाल, लंबे लैशेज और सॉफ्ट ग्लो सोशल मीडिया पर छाया रहा। लिप ग्लॉस और चीक टिंट्स इस साल हर किसी के हैंडबैग का हिस्सा रहे। 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 29 December 2025 at 10:10 IST