अपडेटेड 29 February 2024 at 09:45 IST

Beauty Tips: चेहरे की रंगत बदल देंगे ये आसान टिप्स, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा गजब का निखार

Beauty Tips: अगर आपकी स्किन डल और बेजान है तो आपको इन आसान घरेलू उपायों का इस्तेमाल करना चाहिए।

फ्रेश रहेगी स्किन: बेसन से चेहरा धोने की वजह से आपकी स्किन दिनभर खिली-खिली और फ्रेश लगती है। इसलिए इससे चेहरा जरूर धोएं। | Image: Pexels

Beauty Tips: चमकता चेहरा, हेल्दी स्किन पाना हर व्यक्ति की चाहत होती है। हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन बेदाग और नरिश रहे। कुछ लोग इस तरह की स्किन पाने के लिए कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं बावजूद इसके उनकी स्किन कुछ वक्त बाद दोबारा से डल, बेजान और डैमेज लगने लगती है।

ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन पर नेचुरल निखार आए तो आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे बेहद कम समय में आपकी स्किन सोने की तरह चमकने लगेगी। तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं स्किन को हेल्दी बनाकर निखार देने वाले इन आसान घरेलू टिप्स के बारे में।

हेल्दी, निखरी और फ्लॉलेस स्किन के लिए ट्राई करें ये उपाय

टमाटर

अगर आपकी स्किन डल हो गई है तो आपको टमाटर का इस्तेमाल करना चाहिए। टमाटर स्किन को इंस्टेंट निखार देकर उसे ग्लोइंग बनाने का काम करता है। इससे स्किन का टेक्सचर भी बेहतर होने में मदद मिलती है। इसके इस्तेमाल के लिए आपको टमाटर के टुकड़े करके उसे अपनी स्किन को रब करना है। ऐसा करने से 10-15 मिनट बाद साधारण पानी से चेहरा धो लें। आपके चेहरे पर फौरन निखार आ जाएगा।

बेसन

चेहरे पर निखार लाने के लिए बेसन का इस्तेमाल पुराने समय से किया जाता है। अगर आप बेसन में चुटकी भर हल्दी, कच्चा दूध मिलाकर इसे फेस पैक की तरह चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाने के बाद धो लेते हैं तो इससे आपके चेहरे पर कुछ ही दिनों में निखार आने लगेगा।

कॉफी

अगर आप कॉफी पाउडर में नारियल के तेल की कुछ बूंदें मिलाकर इसे स्क्रब की तरह अपने चहरे पर लगाते हैं तो इससे आपके चेहरे पर जमी डेड स्किन रिमूव होने लगेगी। जिस कारण चेहरे पर बेशुमार ग्लो आ जाएगा। 

ये भी पढ़ें: March 2024: महाशिवरात्रि से होली तक, जानिए मार्च महीने में पड़ने वाले हैं कौन-कौन से व्रत और त्योहार
 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 29 February 2024 at 09:35 IST