अपडेटेड 8 March 2024 at 21:34 IST

Beauty Tips: चाहिए नेचुरल निखार? लगाएं टमाटर का फेस पैक; मुहांसों की होगी छुट्टी, खिल उठेगा चेहरा

Glowing Skin के लिए लोग मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आप नेचुरल निखार चाहती हैं, तो टमाटर के ये फेस पैक ट्राई करें।

नेचुरल ग्लो के लिए लगाएं टमाटर का फेस पैक | Image: Freepik

Natural Glowing Skin Tips: हर कोई चाहता है कि उसकी सॉफ्ट, स्मूद और ग्लोइंग स्किन हो, लेकिन धूल-धूप, प्रदूषण, खराब लाइफस्टाइल और खासतौर पर गलत खान-पान के चलते लोगों को स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं इन सभी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए लोग मार्केट में मिलने वाले मंहगें और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिसका कुछ खास फर्क नजर नहीं आता है। ऐसे में आप होम मेड फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप चेहरे पर नेचुरल निखार के साथ मुहांसों की छुट्टी करना चाहते हैं, तो ऐसे में टमाटर का फेस पैक आपके बेहद काम आ सकता है। बेहद ही आसानी से घर में बनने वाले इस फेस पैक से आपको नेचुरल ग्लो के साथ ही मुहांसों से छुटकारा मिलेगा और कई फायदे भी होंगे। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

टमाटर के इन फेस पैक से पाएं खूबसूरत त्वचा

टमाटर और शहद फेस पैक
इसके लिए आपको चाहिए टमाटर का रस और शहद। इन दोनों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे गर्दन से फेस तक अच्छे से लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में हल्के गरम पानी से धो लें। यह मुहांसों की समस्या से छुटकारा दिलाएगा।

टमाटर और एलोवेरा फेस पैक
इस पैक को तैयार करने के लिए आपको चाहिए टमाटर का रस और एलोवेरा जेल। इन दोनों को अच्छे से मिक्स करके बढ़िया सा पेस्ट तैयार करें और इसे 20 मिनट के लिए फेस पर लगाएं। बाद में इसे धो लें। यह पैक एक्ने से राहत दिलाएगा और स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाने का भी काम करेगा।

टमाटर और नींबू फेस पैक
ये पैक एक्ने को दूर करने के साथ मुहांसे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को भी खत्म करता है। इसे बनाने के लिए टमाटर और नींबू का रस लें और दोनों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद सादे पानी से चेहरे को धो लें।

टमाटर और चीनी स्क्रबर
अगर आप के फेस पर डेड स्किन हो गई हैं, तो इसके लिए आप टमाटर और चीनी का स्क्रबर का इस्तेमाल करें। इसके लिए टमाटर को काट लें और इस पर चीनी के दाने डालकर हल्के हाथों से फेस पर रब करें। इस पैक को चेहरे पर कुछ देर के लिए लगा रहने दें और ड्राई हो जाने पर चेहरे को पानी से धो लें। इससे त्वचा पर नेचुरल ग्लो आएगा।

टमाटर, दही और बेसन फेस पैक
मुंहासों को तुरंत हटाने के लिए टमाटर का गूदा, दही और बेसन को एक साथ मिक्स करें। फिर चेहरे को फेशवॉश से धो लें। फिर इस पैक को लगाएं और सूखने दें। 20 मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से धोएं। इससे मुंहासों तुरंत गायब हो जायेंगे।

टमाटर फेस पैक के फायदे

  • टमाटर का फेस पैक स्किन को एक्सफोलिएट करता है।
  • यह पैक त्वचा से अतिरिक्त तेल निकालने में मदद करता है।
  • इस फेस पैक से सन डैमेज रिपेयर करके टैनिंग दूर करने में मदद करता है।
  • टमाटर का फेस पैक पिंपल्स और एक्ने से बचाव करता है।
  • टमाटर का फेस पैक नेचुरल क्लींजर की तरह काम करके त्वचा को नेचुरल ग्लो देता है। 

यह भी पढ़ें… Health Tips: लौंग इलायची का साथ में करे सेवन, सेहत को होंगे जबरदस्त फायदे

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 8 March 2024 at 21:34 IST