अपडेटेड 31 January 2026 at 23:30 IST
Beauty Tips: चेहरे पर लगा लें बस ये एक रस, स्किन पर आएगा निखार; जानें कब और कैसे लगाएं
Beauty Tips: बेदाग और निखरती त्वचा पाना हर किसी का सपना होता है, और आपकी रसोई में मौजूद टमाटर इस सपने को सच करने का सबसे आसान तरीका है। टमाटर न केवल सेहत के लिए अच्छा है, बल्कि इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा को प्राकृतिक रूप से 'ग्लो' प्रदान करते हैं। आइए इसे लगाने के तरीके बारे में जानते हैं।
Beauty Tips: बेदाग और निखरी त्वचा पाना हम सभी की चाहत होती है, लेकिन इसके लिए महंगे पार्लर ट्रीटमेंट या कॉस्मेटिक्स की जरूरत नहीं है। आपकी रसोई में मौजूद एक छोटा सा लाल टमाटर आपकी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आपको बता दें,
टमाटर में विटामिन C, लाइकोपीन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो न केवल चेहरे से टैनिंग हटाते हैं बल्कि उम्र के निशानों को भी कम करते हैं। आइए जानते हैं चेहरे पर टमाटर लगाने के फायदे और इसके सही इस्तेमाल का तरीका क्या है।
चेहरे पर टमाटर लगाने के जादुई फायदे
टमाटर में मौजूद विटामिन C त्वचा को अंदर से साफ कर नेचुरल ग्लो देता है। धूप के कारण काली पड़ी त्वचा के लिए टमाटर एक बेहतरीन ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है।
यह त्वचा के एक्स्ट्रा तेल को सोख लेता है और ओपन पोर्स को कम करने में मदद करता है।
टमाटर में मौजूद लाइकोपीन झुर्रियों और फाइन लाइन्स को आने से रोकता है। टमाटर में मौजूद एसिडिक चीज मुंहासों को पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करती है।
चेहकरे पर टमाटर का रस कैसे लगाएं?
एक ताजे टमाटर को आधा काट लें और उसके रस को सीधे चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट तक सूखने दें और फिर सादे पानी से धो लें। यह सबसे आसान और असरदार तरीका है।
अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो टमाटर के रस में एक चम्मच शहद मिलाएं। यह मिश्रण चेहरे को मॉइस्चराइज करेगा और रूखापन दूर कर चमक लाएगा।
एक कटोरी में 2 चम्मच टमाटर का रस और 1 चम्मच बेसन मिलाएं। इस पेस्ट को फेस पैक की तरह लगाएं। जब यह सूख जाए, तो हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें। यह डेड स्किन हटाने के लिए बेहतरीन स्क्रब है।
जिद्दी टैनिंग और ऑयली स्किन के लिए टमाटर के रस में नींबू की कुछ बूंदें मिलाएं। इसे कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं।
ये भी पढ़ें - Ravivar Ke Upay: रविवार के दिन जरूर करें ये 4 उपाय, मान-सम्मान में होगी वृद्धि और आरोग्य का मिलेगा आशीर्वाद
चेहरे पर टमाटर का रस कब लगाएं?
स्किन केयर के लिए सबसे अच्छा समय रात को सोने से पहले या नहाने से 20 मिनट पहले होता है। रात में इसे लगाने से त्वचा को रिपेयर होने का पूरा समय मिलता है। दिन में लगाने के बाद सीधे धूप में निकलने से बचें।
Published By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 31 January 2026 at 23:30 IST