अपडेटेड 16 September 2025 at 15:17 IST
Korean Glow Tips: चाहिए चमकदार त्वचा? तो कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
How to get korian glow: आज हर कोई कोरियन ग्लो वाली स्किन चाहता है तो क्या आपको पता है कि कोरियन ग्लो पाने के लिए क्या तरीके अपनाने होंगे। आइए हम आपको बताते हैं।
हमेशा खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां बहुत महंगे-महंगे मेकअप का सहारा लेती हैं। लेकिन ज्यादातर लड़किया नेचुरली ज्यादा खूबसूरत दिखता चाहती हैं ताकि उन्हें मेकअप की जरूरत कभी भी नहीं पड़े। असली खूबसूरती का मतलब है कि आप अंदर से हेल्दी हों। यह आपकी सादगी और नेचुरल आकर्षण को अंदर से निखारती है। अगर आप चाहती हैं कि बिना मेकअप आपकी त्वचा बने खूबसूरत तो यह खास टिप्स आपके लिए।
फेस मास्क लगाना न भूलें
मुलतानी मिट्टी पैक को आप चाहें तो हमेशा लगा सकते हैं। ये एक बढ़िया फेस पैक है और आपके चेहरे को जल्दी साफ करने में मदद करता है।
ऐलोवेरा फेस पैक
ऐलोवेरा फेस पैक लगाना बहुत ही आसान है आप अपने घर पर इसे छील कर बना लें और पूरे फेस पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें उसके बाद साफ पानी से पूरा फेस को धो लें।
इसे भी पढे़ं- Mohit Suri: आशिकी 3 बनाने से किसने रोका? सैयारा' के डायरेक्टर मोहित सूरी का बड़ा खुलासा
पानी का बोतल पखें पास
पानी सभी के लिए कितना जरूरी है ,यह तो सभी जानते हैं। इसलिए, आप जब भी कहीं जाएं तो अपने साथ पानी की बोतल जरूर ले जाएं और दिनभर खुद को हाइड्रेट करते रहें। पूरे दिन में कम से कम दस गिलास पानी पिएं। इससे आपके शरीर से विषैले तत्व बाहर निकलते जाते हैं और आपकी त्वचा निखरी हुई और तरोताजा दिखने लगती है। इससे झुर्रियां भी कम होती हैं।
हमेशा व्यायाम करें
व्यायाम बहुत जरूरी होता है एक अच्छी फिटनेस और खूबसूरती के लिए। इसलिए सुबह कम से कम 45 मिनट व्यायाम करें। इससे आपके त्वचा पर निखार आती है, साथ ही आप थकान से दूर रहते हैं और सारा दिन अच्छा महसूस करते हैं।
सनस्क्रीन लगाना न भूलें
जब भी बाहर निकले धूप में सनस्क्रीन को लगाना न भूलें। ये आपकी त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता है। इसमे sun protecting factor होता है जो यह दर्शाता है कि कितनी मात्रा में सूर्य की किरणों से रोक सकती है।
गुलाब जल का इस्तेमाल करें
अपने होंठ पर गुलाब जल हल्का लगाएं। इससे आपकी होंठ गुलाबी और कोमल दिखेंगी। इसे आप चेहरा पर हमेशा इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपके चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा ।
इसे भी पढे़ं- Beauty Tips: घनी भौहों के लिए आसान घरेलू नुस्खे, प्राकृतिक तरीके से ऐसे अपने रूप को निखारें
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 16 September 2025 at 15:17 IST