अपडेटेड 19 February 2024 at 10:38 IST

Bagwani Utsav: फूलों से है प्यार तो बागवानी उत्सव में करें उनका दीदार, जानिए कब और कहां होगा शुरू

Bagwani Utsav: खूबसूरत फूलों की अलग-अलग किस्मों का दीदार करने के लिए आप दिल्ली में बागवानी उत्सव का रुख कर सकते हैं।

बागवानी उत्सव | Image: Pexels

Bagwani Utsav: फरवरी का महीना शुरू होते ही दिल्ली में कई तरह के फेस्टिवल्स की शुरुआत हो चुकी है। इन फेस्टिवल्स में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर खाने-पीने से जुड़े कई तरह के उत्सव शामिल है। इतना ही नहीं अगर आपको फूल बेहद पसंद है तो आप इन दिनों दिल्ली में हो रहे कई सारे फ्लावर्स फेस्टिवल्स का रुख भी कर सकते हैं।

ट्यूलिप फेस्टिवल, गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल, बसंत उत्सव समेत कई सारे फेस्टिवल्स इन दिनों दिल्ली में चल रहे हैं। फूलों से जुड़े इन फेस्टिवल्स की लिस्ट में अब एक नाम और जुड़ने जा रहा है और वह है बागवानी उत्सव। जी हां, बागवानी उत्सव में भी आप कई तरह के रंग-बिरंगे फूलों का दीदार कर सकेंगे। चलिए जानते हैं कि दिल्ली में किस तारीख से और किस जगह पर इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।

कब से शुरू हो रहा है बागवानी उत्सव

बागवानी उत्सव में बसंत के खूबसूरत फूलों का दीदार आप आराम से कर सकते हैं। 23 फरवरी से दिल्ली में इस उत्सव की शुरुआत हो रही है, जो कि 25 फरवरी तक चलेगा। यहां आपको कई तरह के फूल और पौधे देखने को मिलेंगे।

दिल्ली की इस जगह पर कर सकेंगे दीदार

बागवानी उत्सव का आयोजन 23 फरवरी से शुरू हो रहा है, जहां फूलों की अलग-अलग किस्मों को देखने के लिए आपको जनकपुरी, दिल्ली हाट का रुख करना पड़ेगा।

ये होगा खास

  • बागवानी उत्सव में आपको कई तरह के अलग-अलग फूलों की किस्में देखने को मिलेंगी।
  • इस फेस्टिवल में आपको हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों देखने का मौका भी मिलेगा।
  • यहां आपको कपड़ों से लेकर घर सजावट समेत कई तरह की चीजों की खरीददारी के लिए स्टॉल भी मिलेंगे।
  • इतना ही नहीं इस फेस्टिव में आपको कई तरह के व्यंजन चखने को भी मिलेंगे।
  • आप यहां फूलों के बीजों से लेकर गमलों समेत कई चीजों की खरीददारी कर सकते हैं। 
     

ये भी पढ़ें : Fatty Liver Remedies: क्या आपको है फैटी लिवर की परेशानी? अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय, मिलेगा छुटकारा

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 19 February 2024 at 10:27 IST