अपडेटेड 28 June 2025 at 13:21 IST
अहमदाबाद रथ यात्रा में हाथियों की घबराहट का वीडियो वायरल, जानवरों की देखभाल पर बढ़ा ध्यान
अहमदाबाद रथ यात्रा से एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें साफ दिखता है कि हाथी डर गए थे और शोर की वजह से परेशान हो गए। कुछ लोगों को चोटें भी आईं, लेकिन असली चिंता इन जानवरों की हालत को लेकर उठी है।
अहमदाबाद की रथ यात्रा के दौरान एक ऐसा दृश्य सामने आया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। शोभायात्रा में शामिल हाथी तेज़ आवाज़ और भारी भीड़ से घबरा गए और दौड़ पड़े। इस घटना को लेकर लोगों में चिंता दिखाई दे रही है।
वीडियो में साफ़ दिखता है कि हाथी डर गए थे और शोर की वजह से परेशान हो गए। कुछ लोगों को चोटें भी आईं, लेकिन असली चिंता इन जानवरों की हालत को लेकर उठी है।
लोगों का कहना है कि ऐसे आयोजनों में जानवरों को शामिल करते समय उनकी सुरक्षा और मानसिक स्थिति का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। एक यूज़र ने लिखा, “हम परंपरा मानते हैं, लेकिन जानवरों के लिए दया भी ज़रूरी है।”
कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि ऐसे हाथियों को उन जगहों पर ले जाना चाहिए जहां उन्हें शांति और देखभाल मिल सके। वडोदरा के वंतारा जैसे केंद्रों का नाम भी इस चर्चा में सामने आया है, जो ऐसे जानवरों की मदद करते हैं।
यह घटना सोचने पर मजबूर करती है कि क्या हम जानवरों की भलाई के लिए सही कदम उठा रहे हैं?
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 28 June 2025 at 13:02 IST