अपडेटेड 10 October 2025 at 18:09 IST

अर्जुन घनवटी-हृदय की शक्ति, प्रकृति के स्पर्श से; आपके हृदय की सुरक्षा के लिए एक आयुर्वेदिक कवच

हृदय रोग अब केवल बुजुर्गों तक सीमित नहीं रहे, बल्कि युवा पीढ़ी भी इससे प्रभावित हो रही है। ऐसे में, Patanjali Arjun Ghanvati आपके हृदय की सुरक्षा के लिए एक आयुर्वेदिक कवच का काम करती है।

Follow :  
×

Share


अर्जुन घनवटी | Image: Republic

आधुनिक जीवन की भागदौड़, तनाव और असंतुलित दिनचर्या हमारे हृदय पर गहरा प्रभाव डालती है। हृदय रोग अब केवल बुजुर्गों तक सीमित नहीं रहे, बल्कि युवा पीढ़ी भी इससे प्रभावित हो रही है। ऐसे में, Patanjali Arjun Ghanvati आपके हृदय की सुरक्षा के लिए एक आयुर्वेदिक कवच का काम करती है।
______________

 अर्जुन वृक्ष की शक्ति

अर्जुन की छाल सदियों से आयुर्वेद में हृदय रोगों के उपचार के लिए जानी जाती है। इसमें प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट्स और कार्डियो-प्रोटेक्टिव तत्व होते हैं जो ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखते हैं। Patanjali की अर्जुन घनवटी इन्हीं गुणों से भरपूर एक आधुनिक हर्बल फॉर्मूलेशन है, जो हृदय को अंदर से मजबूत बनाता है और शरीर की जीवन शक्ति को बढ़ाता है।
______________

 मुख्य लाभ

●    हृदय की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है

●    कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को संतुलित रखता है

●    तनाव और थकान से राहत देता है

●    हृदयाघात और अन्य कार्डियक समस्याओं के जोखिम को घटाता है

●    हृदय की ऊर्जा और कार्यक्षमता को बेहतर करता है

______________
सेवन विधि

दिन में दो बार भोजन के बाद एक टैबलेट गुनगुने पानी के साथ लें। नियमित उपयोग से हृदय को दीर्घकालिक सुरक्षा मिलती है और शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है। अर्जुन घनवटी प्रकृति का उपहार है -एक ऐसा हर्बल टॉनिक जो आपके हृदय को सशक्त, शांत और स्थिर रखता है।

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 10 October 2025 at 18:09 IST