अपडेटेड 20 April 2025 at 14:41 IST
पकड़ा गया मुर्शिदाबाद में पिता-पुत्र की हत्या का मुख्य आरोपी जियाउल शेख, तोड़फोड़ और मर्डर के लिए उकसाने का आरोप
वक्फ कानून को लेकर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के दौरान भीड़ ने हरगोबिंद दास और उनके बेटे चंदन की हत्या कर दी थीं। हिंसा में कुल 3 लोग मारे गए थे।
Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले में पिता और बेटे की हत्या मामले में पुलिस को कामयाबी हाथ लग गई है। एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। शमशेरगंज के जाफराबाद में 2 लोगों से मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हुई। इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है।
वक्फ कानून को लेकर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के दौरान भीड़ ने हरगोबिंद दास और उनके बेटे चंदन की हत्या कर दी थीं। हिंसा में कुल 3 लोग मारे गए थे।
वारदात के बाद फरार था आरोपी
पिता-पुत्र की हत्या मामले में एक और गिरफ्तारी की जानकारी पुलिस की ओर से दी गई। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जाफराबाद के पड़ोसी गांव सुलिताला पुरबापारा के रहने वाले जियाउल शेख के तौर पर हुई है। वारदात के बाद से ही वह फरार था।
पुलिस के पास कई सबूत
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस के STF और SIT ने शनिवार (19 अप्रैल) को जियाउल शेख को उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा स्थित उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया। ये उन मुख्य आरोपियों में से एक बताया जा रहा है, जिन्होंने साजिश रचकर हरगोबिंदो दास और उसके बेटे चंदन दास के घर पर तोड़फोड़ की थी और उनकी हत्या करने के लिए भीड़ को उकसाया था। पुलिस ने CCTV फुटेज और आरोपी के मोबाइल फोन संबंधी कई सबूत उसके खिलाफ इकट्ठा किए हैं।
पहले 3 आरोपी भी हो चुके हैं गिरफ्तार
इससे पहले मामले में तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पुलिस ने दो भाइयों कालू नादर और दिलदार के अलावा इंजमाम उल हक नाम के शख्स को भी अरेस्ट किया था। कालू को बीरभूम जिले के मुराराई से गिरफ्तार किया गया। वहीं उसका भाई दिलदार बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से सुती पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में पकड़ा गया। तीसरे आरोपी को इंजमाम उल हक की गिरफ्तारी सुरीपारा गांव से हुई थी।
गौरतलब है कि मुर्शिदाबाद हिंसा मामलों में अबतक 100 से भी ज्यादा FIR दर्ज की जा चुकी है। तो वहीं 276 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।
यह भी पढ़ें: 'मान जाऊंगा मोदी का 56 इंच का सीना है', कभी वाड्रा पर केजरीवाल ने किया था चैलेंज, अब AAP में सन्नाटा; BJP ने लिए मजे
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 April 2025 at 13:52 IST